• पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी व निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को आठ विकेट से हराया।

  • इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने श्रृंखला पर भी 3-2 से कब्जा जमा लिया।

WI vs IND: पहली बार भारत ने गंवाई 5 मैचों की टी20 सीरीज, हार्दिक के कप्तानी पर उठे सवाल, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब
टी20 सीरीज के आखिरी व निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को आठ विकेट से हराया (फोटो: ट्विटर)

पांच मैचों की सीरीज के आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने धमाकेदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही कैरेबियाई टीम ने सीरीज भी 3-2 से जीत ली। फ्लोरिडा के लॉडरहिल के प्रतिष्ठित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेले गए पांचवें मैच में मेजबान टीम ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया।

भारत ने सीरीज की शुरुआत में 2-0 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की। शनिवार (12 अगस्त) को खेले गए सीरीज के चौथे मैच में टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज कर सीरीज को रोमांचक मोड़ पर पहुंचाया लेकिन पांचवें मैच में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने ने निर्धारित 20 ओवरों में 165/9 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से 61 रनों की शानदार पारी खेली। हालाँकि अन्य सभी बल्लेबाज प्रभावित करने में नाकाम रहे। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल सिर्फ 5 और 9 रन ही बना सके। तिलक वर्मा ने जरूर 27 रनों की पारी खेली लेकिन वो भी अच्छे स्टार्ट को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। कप्तान हार्दिक पांड्या 14 और संजू सैमसन सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। विंडीज टीम की तरफ से गेंदबाजी में रोमारियो शेफर्ड ने 4 जबकि जेसन होल्डर और अकील हुसेन ने 2-2 विकेट झटके।

166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने कायल मायर्स (12) के विकेट जल्दी खो दिए लेकिन इसके बाद निकोलस पूरन ने ब्रैंडन किंग के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 47 व 85* रनों की आतिशी पारी खेल अपनी टीम के लिए मैच आसान बना दिया। हालाँकि पूरन इस दौरान तिलक की गेंद पर रिवर्स शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए लेकिन किंग अंत तक जमे रहे और शाई होप के साथ मिलकर मैच को खत्म किया।

बता दें, शेफर्ड को उनके बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि पूरी सीरीज में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले पूरन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।

ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:

टैग:

श्रेणी:: वेस्टइंडीज

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।