भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बेहतरीन मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में तिलक वर्मा और मुकेश कुमार ने डेब्यु किया।
वहीं अब सोशल मीडिया डेब्युटेंट पर डेब्युटेंट तिलक एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो फील्डिंग का अनोखा नमूना पेश करते हुए एक जबरदस्त कैच लपकते दिख रहे हैं।
दरअसल, तिलक ने यह अद्भुत कैच आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर लपकी जब जॉनसन चार्ल्स कुलदीप यादव के खिलाफ एक बड़ा शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे। बता दें, चार्ल्स रन बनाने के लिए काफी संघर्ष कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने स्पिन के विपरीत शॉट खेलना चाहा लेकिन ठीक से कनेक्ट नहीं कर पाए और गेंद हवा में चली गई। इस दौरान तिलक ने एक लंबी दौड़ लगाते हुए हवा में छलांग लगाकर चार्ल्स के कैच को लपक लिया और इस तरह टीम इंडिया को तीसरी चार्ल्स के रूप में सफलता भी मिली।
वहीं डेब्यु मैच तिलक का यह परेश देख कर टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ी काफी खुश नजर आए। वहाँ मौजूद सुरायकुमार यादव ने तिलक को सबसे बधाई दी और गले लगा लिया।
वीडियो यहाँ देखें:
"𝗛𝗲 𝗰𝗼𝘃𝗲𝗿𝗲𝗱 𝗮𝗰𝗿𝗲𝗮𝗴𝗲.”@TilakV9
.
.#INDvWIAdFreeonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/1O9KQsBOOx— FanCode (@FanCode) August 3, 2023
मैच की बात करे तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 149 रन बनाए। कैरिबियाई टीम के लिए कप्तान रोवमैन पॉवेल ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। जबकि विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 41 रन की पारी खेली। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने 2 – 2 विकेट लिए। वहीं हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को 1 -1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए थे।
यह भी पढ़ें: होटल पहुंच टीम इंडिया का स्वागत करते दिखे ड्वेन ब्रावो; बेटे को भी लाए साथ, सामने आया वीडियो