आयरलैंड और भारत (IRE vs IND) के बीच डब्लिन में खेले गए 3 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबानों को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 2 रनों के करीबी अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरिश टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 139/7 का स्कोर बनाया। इसके बाद बारिश के कारण भारतीय पारी सिर्फ 6.5 ओवर ही खेली जा सकी, जिसमें टीम इंडिया ने 47/2 रन बनाए और डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 2 रन से आगे रहकर मैच जीत लिया। वहीं, टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान एक हैरतअंगेज नजारा देखने को मिला, जब दोनों भारतीय ओपनर खुद को सुरक्षित रखने के लिए एक ही तरफ दौड़ लगाने लगे। खास बात यह है कि इतने बड़े कन्फ्यूजन के बावजूद दोनों में से कोई आउट भी नहीं हुआ।
दरअसल, भारतीय पारी के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में हल्के हाथों से शॉट खेला और जल्दबाजी में रन लेने के लिए दौड़ पड़े। इस पर दूसरे छोर पर खड़े रुतुराज गायकवाड़ को भी भागना पड़ा लेकिन गेंद क्षेत्ररक्षक की हाथो में देख गायकवाड़ कुछ कदम दौड़ने के बाद रुक गए और यशस्वी को वापस अपने छोर पर जाने का इशारा किया। हालांकि यशस्वी काफी आगे निकल गए थे और उन्हें अपने छोर तक वापस जाना असंभव लगा और वो दौड़ते हुए गायकवाड़ की क्रीज में चले गए। अब जायसवाल और गायकवाड़ एक ही छोर पर पहुंच गए। ऐसे में आयरिश फील्डर्स को रन आउट करने का आसान मौका मिल गया। हालांकि, इतने आसान मौके के बावजूद आयरिश खिलाड़ी रन आउट करने में नाकाम रहे।
हुआ यूं कि फील्डर ने उस छोर पर थ्रो किया जहां जयसवाल और गायकवाड़ खड़े थे। इसी बीच गायकवाड़ स्ट्राइक एंड की ओर दुबारा से दौड़ पड़े और जब तक थ्रो उस एंड तक पहुंचता, उन्होंने ड्राइव लगाकर रन पूरा कर लिया। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो यहाँ देखें:
https://twitter.com/mdNayabsk45/status/1692569478037708800
वहीं 3 मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है और अब सीरीज का अगला मुकाबला डब्लिन में ही रविवार (20 अगस्त) को खेला जायेगा।
यह भी देखें – IRE vs IND: एक साल बाद वापस आए जसप्रीत बुमराह ने दूसरी ही गेंद पर उड़ाया डंडा; वीडियो आया सामने