• वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में युजवेंद्र चहल बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तो टीम मैनेजमेंट ने उन्हें वापस बुलाना चाहा लेकिन अंपायर ने ऐसा नहीं होने दिया।

  • वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

VIDEO: बैटिंग के लिए उतरे युजवेंद्र चहल को टीम मैनेजमेंट ने बीच मैदान से बुलाया वापस, बॉउंड्री तक पहुंच चुके यूजी को अंपायर ने रोका
बैटिंग के लिए अंदर आ गए थे युजवेंद्र चहल, फिर जाने लगे बाहर लेकिन अंपायर ने बुला लिया वापस (फोटो: ट्विटर)

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रयान लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जिसमें भारतीय टीम को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बहरहाल, इस मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल से जुड़ा है।

दरअसल, मैच में वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया पूरी तरह से संघर्ष करती नजर आई। आलम यह रहा कि 9वें नंबर और 10वें नंबर के बल्लेबाजों को भी मैदान में उतरना पड़ा। इस दौरान जब टीम इंडिया को 9वां झटका लगा तब चहल बल्लेबाज़ी के लिए मैदान में आ रहे थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट चहाता था कि नंबर 10 पर चहल नहीं बल्कि डेब्युटेंट मुकेश कुमार जाएं। इसलिए चहल को मैदान से वापस बुलाया गया।

चहल दौड़ते हुए वापस पवेलियन की ओर जाने लगे लेकिन अंपायर्स ने ऐसा नहीं होने दिया और उन्हें वापस मैदान में बुला लिया। इसके बाद चहल को ही बल्लेबाजी करनी पड़ी। दरअसल, आईसीसी के नियम के मुताबिक अगर बल्लेबाज पहली बार मैदान में कदम रख देता तो वो वापस नहीं जा सकता। हालाँकि टीम उसे रिटायर आउट करके बाहर बुला सकती है। चहल के केस में ऐसा नहीं हुआ 10वें नंबर पर उन्होंने बल्लेबाजी की जबकि मुकेश नंबर 11 पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे।

यह भी पढ़ें: डेब्यु मैच में तिलक वर्मा ने लपका हैरतअंगेज कैच, सूर्या ने दौड़कर लगया गले, वायरल हुआ वीडियो

वीडियो यहाँ देखें:

मैच की बात करे तो विंडीज कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनकी टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 149 रन बनाए। टीम इंडिया 150 रन के आसान लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और 20 ओवर में नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें – WI vs IND: हार्दिक पंड्या ने बताई हार की वजह, डेब्यू करने वाले दोनों खिलाड़ियों को लेकर कही ये बड़ी बातें

टैग:

श्रेणी:: युजवेंद्र चहल

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।