क्रिकेट जगत इन दिनों वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) की तैयारियों में जुटा हुआ है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए कई देशों ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। आपको बता दें, क्रिकेट का यह महाकुंभ इसी साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा, जिसकी पूरी मेजबानी भारत को सौंपी गई है।
दुनिया में कई टीमें हैं जिनका वर्ल्ड कप में प्रदर्शन बेहतर रहा है और उनमें से एक ऑस्ट्रेलिया है जिसने लंबे समय से इस टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा है। कंगारुओं ने सबसे ज्यादा 5 वनडे विश्व खिताब जीते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खास बात यह रही है कि उनके पास कई मैच जिताऊ खिलाड़ी रहे हैं, जो अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख बदलने में सक्षम रहे हैं। इनमें से एक नाम है ग्लेन मैकग्राथ (Glenn McGrath) का जिन्होंने लगातार तीन विश्व कप ट्रॉफी जीतीं – 1999, 2003 और 2007 क्रिकेट विश्व कप। हालाँकि मैकग्राथ इन दिनों किसी और वजह से सुर्खियों में हैं।
यह भी पढ़ें: ODI वर्ल्ड कप को लेकर हुई सबसे बड़ी भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताए 4 सेमीफाइनलिस्ट के नाम
दरअसल, मैकग्राथ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने घर से सांप को पकड़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मॉप स्टिक (पोंछा लगाने वाली स्टिक) की मदद से सांप की पूंछ को पकड़ कर उसे बाहर निकाल रहे हैं।
सोशल मीडिया के जरिए मैकग्राथ ने जानकारी दी कि उन्होंने अपने घर में कोस्टल कारपेट पायथन प्रजाति के तीन अजगर पकड़े हैं। हालांकि, उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसमे एक ही सांप दिख रहा है। उन्होंने बाकी दो सांपों की तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं। तस्वीरें देखकर पता चलता है कि एक सांप उनके किचन तक पहुंच गया था। उन्होंने स्टोरी शेयर करते हुए अपनी पत्नी का भी जिक्र किया और वीडियो के साथ कैप्शन लिखा – “सारा लियोन मैकग्राथ के भरपूर प्रोत्साहन और समर्थन के बाद घर में मौजूद सभी 3 कोस्टल कार्पेट पायथन को सुरक्षित वापस झाड़ी में छोड़ दिया गया।”
वीडियो यहाँ देखें:
Snake in Glenn McGrath's house 🐍 Video Source: Instagram pic.twitter.com/r4oXwEb1F0
— Dialectical Guy (@dialecticalguy) September 8, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैकग्राथ ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में रहते हैं, जो पूर्वी तट पर एक राज्य है और इस इलाके में सांप का निकलना आम बात है। यही कारण था कि उन्होंने सांप को बेधड़क बाहर निकलते दिखे।
देखें: सस्ते किराए के मकान से आलीशान घर में शिफ्ट हुए यशस्वी जायसवाल, सामने आईं परिवार के साथ तस्वीरें