आज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत (IND vs AUS) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच जीत लिया। हालांकि, इस हार के बावजूद भारतीय टीम ने वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। चूंकि इस टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबलों में कंगारुओं को हराया था।
मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 352 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में टीम इंडिया महज 285 रन पर सिमट गई। शानदार शुरुआत के बावजूद भारत लय बरकरार नहीं रख सका और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच के हीरो ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल रहे, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में महज 40 रन देकर 4 अहम विकेट लिए। उन्होंने न सिर्फ इस मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई, बल्कि आगामी विश्व कप से पहले भारतीय खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव भी बना दिया। बैटिंग ऑलराउंडर के खिलाफ लगातार विकेट गंवाना भारतीय बल्लेबाजों को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।
भारतीय पारी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। इन दोनों ने क्रमश: 81 और 56 रन बनाए, जबकि युवा श्रेयस अय्यर ने भी 48 रनों का अहम योगदान दिया लेकिन टीम इंडिया के लिए ये काफी नहीं था क्योंकि बाकी सभी बल्लेबाज मैच में असफल साबित हुए।
टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। हालाँकि इस दौरान उन्होंने 10 ओवरों में 81 रन भी लुटाए।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 96 रन बनाए जबकि डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने क्रमश: 56, 74 और 72 रन जोड़े।
यहाँ देखें ट्विटर ने कैसी प्रतिक्रिया दी:
आखिरी वनडे में हार के बावजूद टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से जीत ली
स्कोरकार्ड – https://t.co/MaU6DPNxSZ #CricketTwitter pic.twitter.com/5HEA3HYknS— CricketTimes.com (@CricketTimesHQ) September 27, 2023
Australia beat India in the 3rd ODI.
– India won the series 2-1, now it's time for the World Cup. pic.twitter.com/5UwnNsOCuJ
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 27, 2023
Australia have successfully avoided the whitewash.
They won the final ODI by 66 runs! pic.twitter.com/KR9YcOyX4v
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 27, 2023
Team india taking two things from Australia series. A trophy as well as learnings. For Australia maxwell,smith and starc will play a huge role in this World Cup. #INDvsAUS
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 27, 2023
#TeamIndia fought hard but it's Australia who win the third ODI
India clinch the @IDFCFIRSTBank ODI series 2-1 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/H0AW9UXI5Y#INDvAUS pic.twitter.com/uWv9LSfn04
— BCCI (@BCCI) September 27, 2023