श्रीलंका के पल्लेकेले में खेले गए एशिया कप के पांचवें मैच में भारत ने नेपाल (IND vs NEP) को 10 विकेट से हरा दिया। बारिश से बाधित इस मैच का नतीजा डीएलएस मेथड से निकाला गया। वहीं, इस मैच के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) नेपाली फैन को डांस करते देख खुद के मूव्स देखने के लिए उत्सुक हो गए और उन्होंने लाइव मैच के दौरान कई स्टेप्स दिखाए।
दरअसल यह वीडियो नेपाली पारी के 14वें ओवर का बताया जा रहा है, जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फील्डिंग सेट करने में व्यस्त थे और किंग कोहली लाइव मैच के दौरान ही अपने डांस स्किल का परिचय देने लगे।
कोहली के इस वायरल डांस वीडियो में सबसे पहले एक नेपाली महिला फैन हाथों में अपने देश का झंडा लेकर नेपाली गाने पर डांस करती नजर आ रही है। इस दौरान काफी तेज आवाज में नेपाली गाने बज रहे थें।इतने में कोहली भी खुद को रोक नहीं पाते और एक के बाद एक कई स्टेप्स फैन्स को दिखाते हैं। फैन्स इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं और इंटरनेट पर जमकर एक – दूसरे के साथ साझा कर रहे हैं।
वीडियो यहाँ देखें:
🥳🥳#ViratKohli𓃵 #IndvsNep #AsiaCup2023 pic.twitter.com/kABUcEyyuc
— Abhinay pratap (@Abhinaypra35648) September 7, 2023
जाहिर है, यह पहली बार नहीं है कि कोहली को मैदान के अंदर डांस मूव्स दिखाते हुए देखा गया है, इससे पहले इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के दौरान उन्हें मशहूर गाने ‘लुंगी डांस-लुंगी डांस’ पर थिरकते देखा गया था। इसके बाद इसी साल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान कोहली को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से ‘झूमे जो पठान’ गाने पर डांस सीखते हुए देखा गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
देखें – IND vs NEP: पहले मारा शरीर पर थ्रो फिर मांगी माफी, विराट कोहली की हरकत से तिलमिला उठे रोहित शर्मा