बहुप्रतीक्षित वनडे विश्व कप 2023 (World Cup) के लिए वार्म-अप मैच शुरू हो गए हैं, इसके मुख्य मैच 5 अक्टूबर से शुरू होंगे। मेगा इवेंट में हिस्सा लेने के लिए लगभग सभी टीमें भारत पहुंच चुकी हैं। टीमों के भारत पहुंचने की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं, जिसमें सबसे ज्यादा सुर्खियां पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बटोरी हैं। बाबर आजम की अगुवाई वाली इस टीम का भारतीय धरती पर जोरदार स्वागत किया गया। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मुश्ताक अहमद ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे पूरी क्रिकेट जगत हैरत में है।
वनडे विश्व कप 2023 के सबसे बेसब्री से प्रतीक्षित मैचों में से एक 14 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला है। दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें इस मैच पर होंगी। हालांकि, इससे पहले ही दोनों टीमें अपना अभियान शुरू कर चुकी होंगी। पाकिस्तान अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को खेलेगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगा।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने आए इस खूंखार पाकिस्तानी खिलाड़ी का ससुराल है भारत, फैंस बोले- स्वागत है दामाद जी
मुश्ताक अहमद ने दिया हैरान करने वाला बयान
मुश्ताक का मानना है कि चुंकि हैदराबाद में मुस्लिम आबादी ज्यादा है तो पाकिस्तानी टीम को सपोर्ट भी ज्यादा मिलेगा। पाकिस्तान के समा टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा – “हैदराबाद और अहमदाबाद दो ऐसे शहर हैं, जहां पर मुसलमानों की आबादी काफी ज्यादा है। इसी वजह से एयरपोर्ट से लेकर होटल तक पाकिस्तान टीम को इतना ज्यादा सपोर्ट मिला”
Former Pakistan cricketer and World Cup winner Mushtaq Ahmed says Pakistan will receive full support in Hyderabad and Ahmedabad due to majority of Muslims living in those two cities 👀 #WorldCup2023 #CWC23 pic.twitter.com/ARTxAxHB77
— Farid Khan (@_FaridKhan) September 28, 2023
आपको बता दें, मुश्ताक पहले पाकिस्तानी नहीं हैं जिन्होंने ऐसे चौंकाने वाले बयान दिए हैं। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज राणा नावेद-उल-हसन ने भी विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था- भारतीय मुसलमान वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का समर्थन करेंगे।