भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रही वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज यानी रविवार (24 सितंबर) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया। इस दौरान शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के बीच 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई और दोनों युवा बल्लेबाजों ने अपने शतक भी जड़े। इसके बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल ने भी जबरदस्त पारी खेली। खास बात ये रही कि इस दौरान राहुल ने एक ऐसा छक्का लगाया जो इंदौर के होलकर स्टेडियम के बाहर चला गया।
दरअसल, गिल और अय्यर के विकेट गिरने के बाद सभी को लग रहा था कि टीम इंडिया की पारी धीमी होगी लेकिन राहुल का यहां कुछ अलग ही प्लान था। राहुल ने इशान किशन के साथ मिलकर लय बरकरार रखी और इस दौरान भारतीय कप्तान ने अपनी बाजुओं की ताकत दिखाते हुए एक गेंद को स्टेडियम के बाहर भेज दिया।
राहुल का यह तूफानी छक्का 35वें ओवर में देखने को मिला। इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने एक कड़क पुल शॉट खेलकर गेंद को होलकर स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया था जिसके बाद अंपायर को एक नई गेंद मंगवानी पड़ी। राहुल का यह छक्का 94 मीटर की दूरी पर जाकर गिरा। अब इस जोरदार शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो यहाँ देखें:
What a shot from captain KL Rahul.
He inaugurated the solar panels today and hit the six where they were installed. pic.twitter.com/jaGhWWMxfR
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 24, 2023
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बनाए 399 रन
टीम इंडिया ने मजबूत प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर बनाया. इस दौरान गिल और अय्यर ने क्रमश: 104 और 105 रन बनाए। जबकि राहुल और सूर्यकुमार यादव ने क्रमश: 52 और 72 रनों का योगदान दिया। इन सबके अलावा किशन ने अहम 31 रन भी जोड़े।
यह भी पढ़ें: ICC ने वनडे विश्व कप 2023 के लिए पुरस्कार राशि का किया खुलासा; जानें किस टीम को मिलेगी कितनी रकम