भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच की तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार (22 सितंबर) को मोहाली में खेला जा रहा है। इस श्रृंखला को आगामी विश्व कप के दृष्टिकोण से दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मोहम्मद शमी ने पहली ही ओवर में मिचल मार्श को पविलियन भेजकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद शमी ने भारत के लिए एक बड़ा विकेट भी लिया, जब उन्होंने स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया।
दरअसल, पहले ही ओवर में विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम एक समय थोड़ी मुश्किल में दिख रही थी, लेकिन डेविड वॉर्नर और स्मिथ ने सूझबूझ दिखाई। एक तरफ वॉर्नर ने 53 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली। वहीं स्मिथ ने 60 गेंदों में 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाए, लेकिन इस जोड़ी को सबसे पहले रवींद्र जडेजा ने तोड़ा, जब वॉर्नर जड्डू की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हो गए। वॉर्नर के जाने के तुरंत बाद स्मिथ को भी वापस लौटना पड़ा।
मोहम्मद शमी की गेंद पर चकमा खा गए स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 22वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्मिथ पूरी तरह से चकमा खा गए। शमी की यह गेंद अंदर की ओर आई थी, जिसे स्मिथ बल्ले पर ठीक से नहीं ले सके और गेंद बाहरी किनारा लेकर सीधे स्टंप से जा टकराई। इस तरह शमी ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई।
यह भी पढ़ें: नंबर वन वनडे गेंदबाज बनने पर भावुक हुए मोहम्मद सिराज, पिता के लिए लिखा दिल छू लेने वाला संदेश
वीडियो यहाँ देखें:
Shami cleaning up Smith 🔥
Ball of the match – he has been fantastic, breathing fire. pic.twitter.com/GGzutG4O9z
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 22, 2023
मैच की बात करे तो खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 35.4 ओवर में चार विकेट खोकर 166 रन बना लिए थे और बारिश के कारन खेल रुकी हुई थी।
यह भी पढ़ें: लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई वापसी