भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) इस वक्त एशिया कप 2023 (Asia Cup) के आखिरी सुपर-4 मुकाबले में आमने-सामने हैं। श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारत के लिए युवा तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने अपना वनडे डेब्यू किया। जबकि कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया, जिसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम भी शामिल है।
आपको बता दें, भारत पहले ही एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुका है। ऐसे में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ महज औपचारिक मैच में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखना उचित समझा और उन्होंने विराट के अलावा हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को आराम दिया। अब ये खिलाड़ी रविवार (17 सितंबर) को श्रीलंका (SL vs IND) के खिलाफ फाइनल में नजर आ सकते हैं।
वॉटर ब्वॉय बने विराट कोहली
भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने तीसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज लिटन दास का विकेट खो दिया। लिटन को मोहम्मद शमी ने अपनी एक दमदार गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इस दौरान जब ब्रेक हुआ तो विराट पानी लेकर मैदान पर आए। विराट को वॉटर बॉय के रूप में देखना फैंस के लिए हैरानी भरा था लेकिन विराट इस पल का लुत्फ़ उठाते दिखे। अब विराट का मैदान में पानी ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देखें: एमएस धोनी की बाइक से धुआं निकलता देख फैंस हुए हैरान, युवा क्रिकेटर ने पीछे बैठकर बनाया वीडियो
वीडियो यहाँ देखें:
https://twitter.com/DisneyPlusHS/status/1702631956847235323
विराट को नए रोल में देख फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग विराट की खूब तारीफ कर रहे हैं तो कई बांग्लादेश के खिलाफ मैच में विराट को न खेलता देख टीम मैनेजमेंट की आलोचना करने में लगे हैं।
ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:
Hamare Desh ka soldier paani pila Raha hai Rohit ke dosto ko ❤️
— Archer (@poserarcher) September 15, 2023
Virat Kohli – What a fantastic character.
He is enjoying each & every moment. https://t.co/EVAHXmM8m1
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 15, 2023
mast aadmi hai bhai 😂
— Gagan🇮🇳 (@1no_aalsi_) September 15, 2023
https://twitter.com/Paprikaashh/status/1702633106413609247
Virat Kohli enjoying each and every moment on the field.
King Kohli – What a lovely character he is! https://t.co/kDUh8aShMg
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 15, 2023
देखें: Asia Cup 2023: श्रीलंका से हार के बाद फूट-फूटकर रोया ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, वीडियो हुआ वायरल