भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। गौरतलब है कि आगामी विश्व कप 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेला जाएगा। वहीं भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ करेगा।
भारत की घरेलू परिस्थितियों के कारण क्रिकेट जगत टीम इंडिया को ट्रॉफी का प्रबल दावेदार बता रहा है। इसके अलावा इस टीम के सभी खिलाड़ी भी इस समय शानदार फॉर्म में हैं, जिससे प्रशंसकों को उम्मीद है कि भारत इस बार विश्व चैंपियन बनने में सफल रहेगा। आपको बता दें, भारत अपने विश्व कप अभियान के लिए पहले ही 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर चुका है। इस टीम में अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को जगह नहीं दी गई, लेकिन वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हें वापस टीम में शामिल कर लिया गया। ऐसे में फैंस के बीच चर्चा तेज हो गई कि क्या अश्विन विश्व कप टीम में शामिल होंगे?
अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन की जमकर तारीफ करते हुए इस बात का बड़ा संकेत दे दिया है कि प्रबंधन अश्विन को लेकर क्या सोचता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अश्विन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अश्विन के पास वो क्लास है। उनके पास क्रिकेट खेलने और प्रेशर को हैंडल करने का एक्सपीरियंस है। उन्होंने भले ही पिछले साल से वनडे नहीं खेला था लेकिन आप उनके एक्सपीरियंस और क्लास को नजरंदाज नहीं कर सकते हैं। पिछले कुछ सालों में हमने देखा है कि उन्होंने कितनी बेहतरीन गेंदबाजी की है। उनके पास कई तरह के वैरिएशन हैं। उनको वर्ल्ड कप टीम में मौका मिलने का चांस हैं। हमें कई सारी चीजों को देखना होगा। जिस तरह से अभी इस वक्त चीजें चल रही हैं, ये हमारे लिए सही ही है, क्योंकि हमारे सारे बैकअप तैयार हैं। हमने उनको पर्याप्त गेम टाइम भी दिया है। खिलाड़ियों को पर्याप्त खेलने का भी मौका मिला है।”