रविवार (22 अक्टूबर) को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 21वें मैच में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीमें आमने-सामने हैं। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टीम भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। टीम इंडिया की फील्डिंग के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली गंभीर चर्चा करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, मैच में भारत को शुरुआती दो विकेट जल्दी मिल गए लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए। डैरिल मिचेल और रचिन रवींद्र की जोड़ी एक समय भारतीय टीम के लिए मुसीबत बन गई थी। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 159 रन जोड़े। यह जोड़ी 34वें ओवर तक साथ रही। हालांकि, इस दौरान भारतीय फील्डरों ने तीन मौके गंवाए। यही वजह रही कि मिचेल और रचिन ने शानदार बल्लेबाजी की और न्यूजीलैंड को मैच में बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया।
मिचेल और रचिन की शानदार पारी के दौरान जब 32वें ओवर के बाद ड्रिंक्स ब्रेक हुआ तो कोहली और रोहित काफी देर तक चर्चा करते दिखे। विराट के सुझाव से रोहित ज्यादा सहमत नजर नहीं आए और दोनों के बीच हुई बातचीत में थोड़ी निराशा नजर आ रही थी। अब इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे बहस और झगड़ा भी बता रहे हैं।
वीडियो यहाँ देखें:
What was happened with Virat Kohli and Rohit Sharma, Is this any rift?#INDvsNZ #NZvsIND #ViratKohli #RohitSharma #ICCCricketWorldCup #DaryMitchell #Jaddu #Bumrah #Siraj #Wicket #NZ pic.twitter.com/NfQM2fW6X8
— Sidharth (@CrikTour) October 22, 2023
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 273 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। हालांकि एक समय कीवी टीम विशाल स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन भारतीय अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवरों में टीम इंडिया की जोरदार वापसी कराई। भारत के लिए शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। ब्लैककैप्स के लिए डैरिल मिचेल ने सर्वाधिक 130 रन बनाए।