आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के 17वें मैच में भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश (IND vs BAN) से हो रहा है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के साथ ही बांग्लादेशी फैंस के लिए एक बुरी खबर आई क्योंकि उनकी टीम के नियमित कप्तान शाकिब अल हसन चोट के कारण मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे और उनकी जगह नजमुल हुसैन शान्तो टीम की कमान संभाल रहे थे। बहरहाल, दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के लिए यह मुकाबला यादगार बन गया क्योंकि दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय बाद गेंदबाजी करते नजर आए।
विराट ने पूरा किया हार्दिक का अधूरा ओवर
दरअसल, उपकप्तान हार्दिक पंड्या बांग्लादेशी पारी का 9वां ओवर लेकर आए लेकिन बीच ओवर में ही यानी तीन गेंद बाद उन्हें गेंदबाजी का मोर्चा छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा क्योंकि इस दौरान उनके पैर में चोट लग गई। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट को तीन गेंदों तक गेंदबाजी की जिम्मेदारी दी। विराट के हाथ में गेंद देखकर पूरा मैदान उनके नाम के नारों से गूंज उठा। जाहिर तौर पर विराट पहले भी भारत के लिए गेंदबाजी कर चुके हैं। हालाँकि, वह लंबे समय से यह कौशल नहीं दिखा रहे थे। फैंस भी विराट की गेंदबाजी का इंतजार कर रहे थे, ऐसे में विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन गेंदें फेंककर अपने करोड़ो फैंस का दिन बना दिया।
आपको बता दें, विराट राइट आर्म मीडियम गेंदबाजी करते हैं और वनडे क्रिकेट में उनके नाम 4 विकेट हैं। वनडे के अलावा इस दिग्गज बल्लेबाज ने टी20 में भी 4 विकेट लिए हैं।
वीडियो यहाँ देखें:
मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 17 ओवर में 98 रन बना लिए हैं और इस दौरान उन्होंने तनजीद हसन के रूप में अपना एक विकेट खोया है। तनजीद 43 गेंदों में 51 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने।