हाल ही में अफगानिस्तान की टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में पाकिस्तान (PAK vs AFG) पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। दरअसल, इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के 22वें मैच में अफगानों ने मेन इन ग्रीन को आठ विकेट से हराकर कई अनोखे रिकॉर्ड बनाए, जैसे उनके लिए, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान पर अपनी पहली जीत के अलावा, वे पहली बार 282 के लक्ष्य तक सफलतापूर्वक पहुंचे। इस जीत से अफगानी खेमे में काफी उत्साह है। उधर, पाक प्रशंसक इस अप्रत्याशित हार को पचा नहीं पा रहे हैं। हार के बाद बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम कई पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों के निशाने पर है और उसे कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है। इस बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने अपनी टीम को लताड़ते हुए कुछ ऐसा कह दिया, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।
मैच के बाद अकरम पाकिस्तान न्यूज चैनल ए स्पोर्ट्स के ‘द पवेलियन’ पर बात करने आए थे। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि सभी फैंस हैरान रह गए। इस बयान के दौरान उन्होंने ‘जातिसूचक शब्द’ का भी इस्तेमाल किया। शो में अकरम भारत के मौसम और गर्मी के बारे में बात कर रहे थे, जिसके बाद उनके मुंह से ये शब्द निकल गया। उस शब्द का प्रयोग कर अकरम अपनी टीम को नीची दृष्टि से देख रहे थे। हैरानी की बात तो ये थी कि शो की एंकर ने भी उनसे कुछ नहीं कहा।
अकरम ने कहा – ‘आपने शो ग्राउंड से करना है, 1-1:30 घंटे का, इस तरह लाइव. शर्ट पहन के, 40 डिग्री में. इसके बाद पूरे शर्ट पर पसीने के दाग आ जाते हैं. वो देखने में अच्छा नहीं लगता। मैं मानता हूं कि लोगों को ग्राउंड की फील आनी चाहिए, पर उस टैलेंट (प्रेज़ेटर) को भी अच्छा लगना चाहिए। हम तो बिल्कुल लगते हैं जैसे ‘जातिसूचक शब्द’ लगते हैं।’
वीडियो यहाँ देखें:
Bhai wtf????? https://t.co/F9cMuLP1mS pic.twitter.com/WN5WEbxK84
— Jitesh Sharma's vakeel (@neelakhoon) October 23, 2023
वहीं चेन्नई में खेले गए उस मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 282 रन बनाने में सफल रही। जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में महज 2 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया। अफ़ग़ान टीम के प्रत्येक सदस्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।