टीम इंडिया ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के सभी लीग मैचों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। हाल ही में नीदरलैंड (IND vs NED) के खिलाफ मुकाबले में मेन इन ब्लू ने अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 410 रनों का शानदार स्कोर बनाया। जवाब में डच टीम 47.5 ओवर में 250 रन पर आउट हो गई। इस मैच में फैंस को अनोखा नजारा देखने को मिला जब 9 भारतीय खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की भूमिका निभाई। वहीं मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 9 खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराने के पीछे की वजह बताई।
आपको बता दें, रोहित ने विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव को गेंदबाजी कराई और खुद भी गेंदबाजी की। रोहित और विराट ने विकेट भी लिए। विराट ने 3 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट लिया जबकि कप्तान रोहित ने सिर्फ 5 गेंदें फेंकी और 1 विकेट हासिल किया। उन्होंने नीदरलैंड का आखिरी विकेट लिया जिसके लिए उन्हें 7 रन खर्च करने पड़े।
9 खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराने पर रोहित का रिएक्शन
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जब इस बारे में हिटमैन से सवाल किया गया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, “हम काफी मजा लेकर मैच खेलना चाहते थे। हमने एक्साइटमेंट के साथ खेला और उसका असर हमारे परफॉर्मेंस में भी देखने को मिला। जब हम इस तरह की चीजें करते हैं तो फिर बाहर का माहौल काफी अच्छा हो जाता है। खिलाड़ी अपने ऊपर दबाव बिल्कुल भी नहीं लेते हैं। जब आपके पास पांच गेंदबाज होते हैं तो फिर आप चाहते हैं कि टीम में गेंदबाजी के ऑप्शन और भी ज्यादा बनाए जाएं। आज हमारे पास गेंदबाजी में 9 ऑप्शन थे। ये वो मैच था, जहां पर हम चीजों को ट्राई कर सकते थे और हमने ऐसा ही किया। तेज गेंदबाजों ने उस वक्त वाइड यॉर्कर डाले, जब इसकी जरूरत नहीं थी। एक गेंदबाजी यूनिट के तौर पर हम कुछ अलग करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि क्या होता है।”
बताते चले कि भारत ने लीग स्टेज में 9 में से 9 मैच जीते हैं, अब 15 नवंबर को मुंबई में पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। 16 नवंबर को कोलकाता में दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। सेमीफाइनल की विजेता टीमें 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल में आमने-सामने होंगी।
यह भी पढ़ें: एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट होने पर राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, जानें किसे ठहराया दोषी और किसका किया समर्थन