भारत में चल रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) का 40वां मुकाबला पुणे में इंग्लैंड और नीदरलैंड (ENG vs NED) के बीच खेला जा रहा है। वैसे तो टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के दृष्टिकोण से यह मुकाबला महत्व नहीं रखता लेकिन 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए काफी अहम है। मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनकी टीम के लिए धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने बेहतरीन शतक जमाया, जिससे अंग्रेजी टीम डच टीम के खिलाफ एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
डच खिलाड़ी ने अपने पिता को पीछे छोड़ रचा इतिहास
नीदरलैंड के ऑलराउंडर बास डी लीडे (Bas de Leede) ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट लेकर अपने पिता टिम डी लीडे (Tim de Leede) को पीछे छोड़ इतिहास रच दिया। दरअसल, बास डी लीडे वनडे वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है।
बता दें, बास 2023 के वर्ल्ड कप में पहली बार खेलते हुए अभी तक 8 मैचों में 7.10 के इकॉनमी रेट की मदद से 14 विकेट ले चुके हैं। वहीं उनके पिता ने 2003 के वर्ल्ड कप में 6 मैच खेलकर 5.52 के इकॉनमी रेट की मदद से 11 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।
वहीं वर्तमान में चल रहे इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड मैच की बात करे तो टूर्नामेंट के इस 40वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने स्कोरबोर्ड पर 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 339 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इंग्लिश टीम की ओर से बेन स्टोक्स ने 108(84), डेविड मलान ने 87(74) और क्रिस वोक्स ने 51(45) रन की पारियां खेली। स्टोक्स और वोक्स ने 129 (81) रन जोड़े। बास डी लीडे ने नीदरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये। 2-2 विकेट आर्यन दत्त और लोगान वैन बीक ने भी झटके।
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए संचार लिखे जाने तक डच टीम ने 23 ओवर में 90 रन बना लिए हैं हालाँकि इस दौरान उन्होंने अपने चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए।
यह भी पढ़ें: मैक्सवेल की अद्भुत पारी पर भारतीय पत्नी ने बरसाया प्यार, तस्वीरें देखें और जानें कौन हैं विनी रमन