भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच की मेजबानी इंदौर के होलकर स्टेडियम ने की। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मेहमान टीम निर्धारित 20 ओवर में 172 रन बनाने में सफल रहा। टीम इंडिया ने महज 15.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। वैसे तो भारत की जीत के कई हीरो रहे, लेकिन जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो हैं शिवम दुबे (Shivam Dube), जिन्होंने इस मैच में छक्कों की हैट्रिक मारकर सभी को अपना फैन बना लिया।
दरअसल, भारतीय पारी के 10वें ओवर में शिवम का विस्फोटक रूप देखने को मिला, जो अफगानी टीम के लिए यह ओवर डाल रहे अनुभवी मोहम्मद नबी के लिए किसी बुरे सपने जैसा बन गया। शिवम ने नबी के इस ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर जैसे ही शिवम को स्ट्राइक मिली तो उन्होंने लॉन्ग ऑन के ऊपर से जोरदार छक्का जड़ दिया, अगली गेंद शिवम ने डीप मिडविकेट के बाहर भेज दी। छक्कों की हैट्रिक पूरी करने के लिए शिवम ने अपना विस्फोटक अंदाज जारी रखा और तीसरी गेंद को भी हवाई सैर के लिए भेज दिया।
शिवम की बल्लेबाजी के इस अंदाज को देखकर भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत तमाम फैंस खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक सके। यहां तक कि जब बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज शिवम दुबे भारत के लिए मैच खत्म करके ड्रेसिंग रूम में लौट रहे थे तो अफगान टीम के स्टार गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई और फजलहक फारूकी उनका बल्ला पकड़कर मजाकिया अंदाज में उनसे कुछ पूछते और उन्हें बधाई देते नजर आए।
शिवम के लगातार तीन छक्कों का वीडियो बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल (अब X) पर शेयर किया है और उसके कैप्शन में लिखा है, “ऊपर और दूर ऊपर! शिवम दुबे के लगातार तीन जबरदस्त छक्के”
वीडियो यहाँ देखें:
Up, Up and Away!
Three consecutive monstrous SIXES from Shivam Dube 🔥 🔥🔥#INDvAFG @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/3y40S3ctUW
— BCCI (@BCCI) January 14, 2024
यह भी पढ़ें: ये हैं भारतीय लड़कियों से शादी करने वाले 5 विदेशी क्रिकेटर, देखें पूरी लिस्ट
Shivam dealing-in-sixes Dube 🙌
Watch the 2nd #INDvAFG T20I on #JioCinema, #Sports18 & ColorsCineplex.#IDFCFirstBankT20ITrophy #JioCinemaSports #GiantsMeetGameChangers pic.twitter.com/mgFP8Tc5JY
— JioCinema (@JioCinema) January 14, 2024
बताते चले कि अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में शिवम ने 32 गेंदों में 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 63 रनों की शानदार पारी खेली। शिवम के अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी बल्ले से खूब धमाल मचाया और 68 रनों का अहम योगदान दिया।
यह भी पढ़ें: यह टीम उठाएगी आईपीएल 2024 की चमचमाती ट्रॉफी, एबी डिविलियर्स ने की बड़ी भविष्यवाणी