पाकिस्तान में खेले जा रहे टी-20 लीग यानि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है रोमांचक मुकाबले लगातार देखने को मिल रहे हैं। लगभग आधा पड़ाव पार चुके इस टी-20 टूर्नामेंट में सभी टीमें अपना जान झोक रही है। इसी कड़ी में बुधवार 15 फरवरी को कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें हुई एक घटना ने क्रिकेट जगत को सहमा दिया।
दरअसल, कराची किंग्स की पारी की आखिरी गेंद पर नसीम शाह की फुलटॉस गेंद को किरोन पोलार्ड ने सामने छक्के के लिए शॉट खेला। लॉन्ग ऑफ पर खड़े एलेक्स हेल्स कैच लेने के लिए दौड़े और इस दौरान गेंद उनके हाथ को लगी, लेकिन लॉन्ग ऑन से भी कैच के लिए आ रहे शादाब खान से वह टकरा गए और नतीजा कैच छूट गया। दोनों खिलाड़ी जमीन पर गिर गए और फिजियो उन्हें जांचने के लिए दौड़े। गनीमत रही कि दोनों खिलाड़ी को ज्यादा चोट नहीं आई थी जिस वजह से थोड़ी बार दोनों मैदान में दिखाई दिए।
यह भी देखें: रांची एयरपोर्ट पर जब शुभमन ने अपने साथी के गार्ड पिता को देखा, दोनों के बीच हुई दिल छू लेने वाली बातचीत
यहां देखें वीडियो:
— Shanaka Kundu (@KunduShanaka) February 28, 2024
मुनरो ने खेली जबरदस्त पारी
PSL 2024 के 15वें मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कराची किंग्स ने कीरोन पोलार्ड के धमाकेदार (28 गेंदों में 48* रन) और इरफान खान (22 गेंदों में 27* रन) की बदौलत बोर्ड पर 165 रन टांग दिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद ने 9 गेंद रहते 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैच के हीरो रहे कोलिन मुनरो। किवी बल्लेबाज ने महज 47 गेंदों में 82 रन जड़ दिए जिसमें 8 चौकें और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। मुनरो के अलावा एलेक्स हेल्स ने भी 7 चौकों की मदद से 35 गेंदों में 47 रन ठोक दिए।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने टेस्ट में जीत के मामले में कर ली गावस्कर की बराबरी, अब महज कोहली और धोनी हैं आगे