भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का फैंस के बीच काफी क्रेज है। स्टार भारतीय खिलाड़ी और आरसीबी के लिए खेलने वाले कोहली की गूंज मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह सुनाई देती है। ये हमें भारत के मैचों के अलावा आईपीएल में देखने को मिल चुका है। आईपीएल 2024 शुरू होने में 20 दिनोंसे ज्यादा का वक्त बचा है। इससे पहले भारत में वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) का दूसरा सीजन खेला जा रहा है जिसमें एक मैच के दौरान क्रिकेट का ब्रांड एंबेसडर कहे जाने वाले कोहली की गूंज स्टेडियम में सुनाई देने लगी।
आपको बता दें कि 27 फरवरी को डबल्यूपीएल 2024 का पांचवा मैच गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला आरसीबी के लिए सही साबित हुआ। सोफी मोलिनक्स ने 3 और रेनुका सिंह ने 2 विकेट झटक गुजरात को घुटने पर ला दिया जिससे पूरी टीम 20 ओवरों में महज 107 रन ही बना सकी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने कप्तान स्म्रति मंधाना के शानदार 47 और सब्भिनेनी मेघना के 36 रनों की बदौलत आसान से लक्ष्य को 13वें ओवर में ही हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में दिखा छोटा डिविलियर्स, पीएसएल में जड़ा हैरतअंगेज छक्का, देखें VIDEO
वहीं, जब आरसीबी लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब बेंगलुरू के होमग्राउंड यानि चिन्नास्वामी स्टेडियम कोहली-कोहली के शोर से गूंज उठा। हालांकि, यह स्टेडियम किंग कोहली का गढ़ है। यही वजह है कि इस तरह की चीजें यहां आसानी से देखने को मिल जाती है।
यहां देखें वीडियो:
very loud 'kohli-kohli' chants at the chinnaswamy stadium. send this to sunil gavaskar who thinks kohli should miss ipl pic.twitter.com/JrvqpYf840
— Aman (@CricketSatire) February 27, 2024
आईपीएल में नजर आएंगे कोहली
गौरतलब है कि भारत के स्टार बल्लेबाज निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से बाहर हैं। चूंकि, अभी आईपीएल 2023 शुरू होने में समय है। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि आईपीएल 2024 सीजन के लिए वह अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के साथ समय पर जुड़ जाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो अपने फैंस को वह निराश नहीं करेंगे और आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे ताकि जून में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप से पहले खुद को तैयार कर सके।
यह भी पढ़ें: क्या IPL 2024 में भी हिस्सा नहीं लेंगे विराट कोहली? दिग्गज के बयान से मचा हड़कंप, यहां जानें पूरा सच