उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा में खेले जा रहे इंडियन वेटरन्स प्रीमियर लीग (IVPL) में पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपने आने का मैसेज दे दिया है। बेबाक पारी खेलने के लिए मशहूर खिलाड़ी ने वीवीआईपी उत्तर प्रदेश के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली।
ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए IVPL के 11वें मैच में मुंबई चैंपियंस का सामना वीवीआईपी उत्तर प्रदेश से हुआ। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला उत्तर प्रदेश के लिए गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी रैना की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। उत्तरप्रदेश के लिए अंशुल कपूर ने सर्वाधिक 59 गेंदों में 87 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे। रैना महज 1 रन ही बना पाए। मुंबई के लिए पीटर टेग्रो ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने टेस्ट में जीत के मामले में कर ली गावस्कर की बराबरी, अब महज कोहली और धोनी हैं आगे
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम को सहवाग और मस्टर्ड ने अच्छी शुरूआत दिलाई। सहवाग ने रन चेज में 6 चौकों की मदद से 23 गेंदों में 35 रन बना डाले। दुर्भाग्य से सहवाग रन आउट हो गए। उनके जाने के बाद अभिषेक झुनझुनवाला ( 38 गेंदों में 69 रन) और पीटर टेग्रो ( 29 गेंदों में 41 रन) ने 100 रन से ज्यादा की साझेदारी कर 1 ओवर रहते मैच मुंबई चैंपियंस को 8 विकेट से मैच जीता दिया।
यहां देखें वीडियो:
Virender Sehwag, the ‘Nawab of Najafgarh,’ rewriting cricket records with every fearless stroke! 🚀🏏#bvci #ivpl #t20 #cricket #goat #100sports pic.twitter.com/WrJE1UQbqd
— Indian Veteran Premier League (@ivplt20) February 28, 2024
बात टूर्नामेंट की
आपको बता दें कि इंडियन वेटरन्स प्रीमियर लीग (IVPL) 23 फरवरी से 3 मार्च तक ग्रेटर नोएडा में खेला जा रहा है। यह क्रिकेट चैंपियनशिप 40 साल के ऊपर पूर्व खिलाड़ियों को अपनी क्रिकेटिंग स्किल दिखाने का मौका देता है। IVPL में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनमें राजस्थान लेजेंड्स, रेड कार्पेट दिल्ली, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, तेलांगना टाईगर्स, मुंबई चैंपियंस और वीवीआईपी उत्तर प्रदेश शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: संजना गणेशन से अंजुम चोपड़ा तक: WPL 2024 की कमेंट्री और एंकर सेल में कई ग्लैमरस चेहरे हैं शामिल, देखें लिस्ट