भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला जिसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी ने बाजी मार ली। 5 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से बढ़त बना ली है। वहीं, रोहित का मानना है कि टीम की जीत में युवा खिलाड़ियों का बहुत बड़ा योगदान है। खासतौर पर भारतीय कप्तान ने रांची टेस्ट की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की जमकर तारीफ की।
रांची टेस्ट की दोनों ही पारियों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ध्रुव जुरेल को अपने कप्तान से जमकर सराहना मिल रही है। रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा- ‘यह काफी कठिन सीरीज रही। यह सही साइड में आई यह हमारे लिए अच्छा रहा। हमारे सामने कई सारी चुनौती आईं लेकिन हमने उनका सही तरह से जवाब दिया। ये खिलाड़ी यहां रहना चाहते हैं। घरेलू क्रिकेट, लोकल क्लब से आगे बढ़कर यहां आना एक बड़ी चुनौती रहती है लेकिन मुझे जो उनसे रिस्पॉन्स मिला वह तारीफ के लायक है। हमने उन्हें वो माहौल दिया जैसा वे चाहते थे। वे इस बात को लेकर क्लियर हैं कि उन्हें क्या करना है।’
इसके साथ भारतीय कप्तान ने रांची टेस्ट की दूसरी पारी में जुरेल और गिल के यादगार पारी खेलने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा- ‘जुरेल ने बल्लेबाजी में संयम दिखाया और विकेट के चारों ओर शॉट्स लगाए। पहली पारी में उनके 90 रन काफी महत्वपूर्ण थे। दूसरी पारी में भी उनकी और गिल की बल्लेबाजी महत्वपूर्ण थी।’
अपने कप्तान से मिली तारीफ के बाद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल से भी रहा नहीं गया और अपने कप्तान की तारीफ में कसीदे पढ़े। सोशल मीडिया पर जुरेल ने पोस्ट कर अपने कप्तान और कोच राहुल द्रविड को धन्यवाद दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज ने X पर लिखा- ‘इस लड़के पर विश्वास करने के लिए रोहित भैया, राहुल सर को धन्यवाद।’
Thank you Rohit bhaiya, Rahul sir for believing in this boy 🙏🇮🇳❤️ pic.twitter.com/pBlojvB10p
— Dhruv Jurel (@dhruvjurel21) February 26, 2024
सुनील गावस्कर भी कर चुके हैं तारीफ
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कमेंट्री पैनल में शामिल पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर भी कमेंट्री के दौरान ध्रुव जुरेल की तारीफ कर चुके है। वह जुरेल की बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग के भी कायल हो गए है। उन्हें जुरेल में उभरता हुआ धोनी नजर आता है। गावस्कर ने कहा, “बेशक उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है, लेकिन उनकी कीपिंग, स्टंप के पीछे उनका काम भी उतना ही शानदार रहा है। उनकी खेल जागरूकता को देखकर, मैं कहना चाहता हूं कि वह एक और उभरते हुए एमएस धोनी हैं।”
अच्छे प्रदर्शन का मिला ईनाम
बता दें कि रांची टेस्ट की पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में 39 रन की मैच जीताऊ पारी खेलने की वजह से ध्रुव को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। पिछले 22 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब डेब्यू टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता है।
यह भी पढ़ें: भारत की शानदार जीत पर किंग कोहली ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, जानिए दिग्गज बल्लेबाज ने क्या कुछ कहा