आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने में 1 महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी में जान झोंक रही है। इसी कड़ी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टूर्नामेंट शुरू से वक्त रहते अपने नेतृत्व में अहम बदलाव कर दिए हैं। लखनऊ फ्रेंचाइजी ने साफ कर दिया है कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल वापस से कप्तानी संभालेंगे। इसके अलावा क्रुणाल पंड्या का पत्ता कट गया है। अब उन्हें उपकप्तानी से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 सीजन में आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल होने की वजह से राहुल को पूरे टूर्नामेंट से बाहर बैठना पड़ा। उनकी जगह ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने लखनऊ की कप्तानी की थी। इससे पहले उन्होंने टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाई। 2023 में भले ही एलएसजी प्लेऑफ में क्ववालिफाई कर गई, लेकिन एलिमिनेटर राउंड में हारने के कारण यह टीम कप नहीं जीत सकी। ऐसे में आईपीएल 2024 में राहुल के संभवत वापसी को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने अपने सीनीयर खिलाड़ी केएल राहुल पर एक बार फिर भरोसा दिखाया है और वापस से कप्तानी सौंप दी है।
यह भी पढ़ें: पुराने रंग में नजर आएं पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग, प्रमुख टूर्नामेंट में खेली ताबड़तोड़ पारी
इस खिलाड़ी को मिली उपकप्तानी
एक तरह जहां एक बार फिर आईपीएल 2024 के लिए राहुल को लखनऊ टीम की कप्तानी सौंपी गई वहीं, दूसरी ओर वेस्टइंडीज प्लेयर निकोलस पूरन को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बुधवार को एक कार्यक्रम में राहुल ने पूरन को 29 नंबर वाली उप-कप्तान की जर्सी सौंपी।
देखें पोस्ट:
KL Rahul (C)
Nicholas Pooran (VC)This season feels special already 💙 pic.twitter.com/367JTTeSHL
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) February 29, 2024
आपको बता दें कि लखनऊ ने आईपीएल के 2023 सीजन में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को 16 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। आईपीएल 2023 में एलएसजी के लिए इस बल्लेबाज ने कुल खेले 15 मैचों में 172.94 की औसत से 358 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले।
पांचवें टेस्ट से बाहर राहुल
पूरी तरह फिट न होने की वजह से केएल राहुल 7 मार्च से धर्मशाला में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। एक्सपर्ट्स की देखरेख में लंदन में अपने जांघ का इलाज करा रहे राहुल के आईपीएल तक फिट होने की उम्मीद है। कई रिपोर्ट्स की मानें तो भारत का यह विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल के शुरूआती मैच मिस कर सकता है। लखनऊ अपनी पहला मैच 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेलेगा।
यह भी पढ़ें: रांची एयरपोर्ट पर जब शुभमन ने अपने साथी के गार्ड पिता को देखा, दोनों के बीच हुई दिल छू लेने वाली बातचीत