• भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहम्मद शमी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

  • एड़ी की चोट से जूझ रहे थे तेज गेंदबाज शमी।

मोहम्मद शमी की सफल सर्जरी पर पीएम मोदी का बड़ा रिएक्शन आया सामने, जानिए प्रधानमंत्री ने क्या कुछ कहा
पीएम मोदी और मोहम्मद शमी (फोटो: ट्विटर)

चोट की वजह से नवंबर से क्रिकेटिंग एक्शन से दूर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की सर्जरी सफल हुई है। स्टार गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। एड़ी की चोट से जूझ रहे मोहम्मद शमी की लंदन में सर्जरी होने की अटकलें कुछ समय से लगाई जा रही थी।

आपको बता दें कि आखिरी बार स्टार गेंदबाज ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला था। कई रिपोर्ट्स की मानें तो वर्ल्ड कप में वह पूरी तरह से फिट नहीं थे। चोट की वजह से शमी कई मैचों से बाहर है जिसमें अफ्रीका संग टेस्ट सीरीज के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज भी शामिल है।

वहीं, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व में ट्विटर (अब X) पर पोस्ट कर शमी के जल्द ठीक होने की कामना की है। इस दौरान पीएम ने शमी के चोट से जल्द उबरने और मैदान पर उतरने की उम्मीद जताई।

पीएम मोदी ने लिखा, “आपके शीघ्र ठीक होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ, @MdShami11, मुझे विश्वास है कि आप साहस के साथ इस चोट पर काबू पा लेंगे जो आपके लिए बहुत मायने रखती है।”

इससे पहले मोहम्मद शमी ने अपने एड़ी की चोट की हुई सफल सर्जरी की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। इस दौरान उन्होंने मैदान पर अपनी जल्द वापसी की उम्मीद जताई। अपनी सर्जरी की तस्वीरें शेयर करते हुए शमी ने लिखा, “अभी-अभी मेरी अकिलीज़ टेंडन की एड़ी का सफल ऑपरेशन हुआ है! ठीक होने में कुछ समय लगेगा, लेकिन मैं अपने पैरों पर वापस खड़ा होने के लिए उत्सुक हूं।”

यह भी देखें: पाकिस्तान में दिखा छोटा डिविलियर्स, पीएसएल में जड़ा हैरतअंगेज छक्का

क्या खेलेंगे वर्ल्ड कप?

सर्जरी होने के साथ ही यह लगभग तय है कि स्टार तेज गेंजबाज मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 नहीं खेल पाएंगे जो गुजरात टाईटंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गुजरात के प्रमुख गेंदबाज शमी आईपीएल 2023 में 23 विकेट लेने के कारण पर्पल कैप जीत चुके हैं। वहीं, बताते चले कि जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भी उनके खेलने पर संशय है। भले ही वर्ल्ड कप में तीन महीने से ज्यादा समय है लेकिन शमी पूरी तरह फिट हो पाएंगे या नहीं, यह कहना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: 16 चौके, 8 छक्के…CSK के गुमनाम सितारे ने एक बार फिर पीली जर्सी में ढाया कहर, बेकार गई क्रिस गेल की विस्फोटक पारी

टैग:

श्रेणी:: मोहम्मद शमी

लेखक के बारे में:
Latest Cricket News in Hindi, क्रिकेट जगत की ताज़ा खबरें, लाइव स्कोर, शिड्यूल, मैच के परिणाम, आईसीसी रैंकिंग, आँकड़े & वीडियो ।संपर्क करने के लिए contact@crickettimes.com पर ईमेल करें।