• टेस्ट में लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से रजत पाटीदार जमकर ट्रोल हो रहे है।

  • अब तक कुल 6 पारियों में पाटीदार महज 63 रन ही बना पाए है।

IND vs ENG: ‘भाई क्या कर रहा है तू’, लगातार फेल होने पर जमकर ट्रोल हुए रजत पाटीदार
रजत पाटिदार (फोटो: ट्विटर)

भारत ने इंग्लैंड (IND vs ENG) को रांची टेस्ट में पांच विकेट से हराते हुए 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। भले ही भारत ने यह मैच अपने नाम कर लिया, लेकिन जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा निराश किया है वो रजत पाटीदार है। रांची टेस्ट में जब रनों का पीछा करते वक्त भारतीय टीम मुश्किल में थी तब पाटिदार ने खराब शॉट खेलकर इंग्लैंड को मैच में वापसी का मौका दे दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर वह लगातार ट्रोल हो रहे है।

भारत के लिए पहली बार टेस्ट सीरीज खेल रहे रजत पाटीदार ने अपने खराब प्रदर्शन से फैंस को मायूस किया है। विशाखापट्टनम में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में डेब्यू करने वाले पाटिदार से सभी को उम्मीदें थी लेकिन पहली और दूसरी पारी को जोड़कर वह महज 41 रन ही बना पाए। वहीं, तीसरे टेस्ट में भी वह फेल हो गए जिसमें उनके बल्ले से महज 5 रन निकले। रांची टेस्ट की दूसरी पारी में जब टीम को उनकी जरूरत थी तब वह डक पर आउट हो गए। अब तक सीरीज में कुल खेले 3 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 63 रन निकले है जो किसी खिलाड़ी के लिए डेब्यू सीरीज में बेहद ही खराब प्रदर्शन है।

सीरीज में लगातार मौके मिलने के बावजूद फेल होने पर क्रिकेट फैंस ने युवा क्रिकेटर की क्लास लगा दी है। पूर्व में ट्विटर ( अब X) पर फैंस पाटिदार की जमकर आलोचना कर रहे है। एक ने लिखा- “भाई क्या कर रहा है तू ?” तो एक दूसरे क्रिकेट फैन ने लिखा- “भारत ने अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है जब भी रजत पाटीदार उसके लिए शुरुआत करते हैं। हम सिलसिला जारी रखेंगे। “ वहीं, आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले रजत पाटिदार पर तंज कसते हुए एक यूजर ने यहां तक कह दिया कि “आरसीबी के राजकुमार रजत पाटीदार को LALA पुरस्कार से सम्मानित किया गया… उनका पहला अंतर्राष्ट्रीय LALA पुरस्कार। “

यह भी पढ़ें: ध्रुव जुरेल ने अपने पहले टेस्ट अर्धशतक का जश्न सैल्यूट के साथ क्यों मनाया? यहाँ जानिए वजह

यहां देखें लोगों के रिएक्शन:

 

देखें: आसमान में फेंकी गई गेंद सीधे पाकिस्तानी क्रिकेटर के सिर पर जा गिरी, विकेट का जश्न मनाना पड़ा महंगा

टैग:

श्रेणी:: रजत पाटीदार

लेखक के बारे में:
Latest Cricket News in Hindi, क्रिकेट जगत की ताज़ा खबरें, लाइव स्कोर, शिड्यूल, मैच के परिणाम, आईसीसी रैंकिंग, आँकड़े & वीडियो ।संपर्क करने के लिए contact@crickettimes.com पर ईमेल करें।