बुधवार यानि 28 फरवरी का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा रहा। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उस दिन बीसीसीआई ने सीनियर मेंस टीम के लिए नए सलाना कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की। सबसे ज्यादा हैरानी तब हुई जब लिस्ट से भारतीय टीम के मीडिल ऑर्डर की जान श्रेयस अय्यर और युवा क्रिकेटर ईशान किशन का नाम गायब मिला। बीसीसीआई ने इसके पीछे तर्क दिया कि फिट होने के बावजूद रेड बॉल क्रिकेट न खेलने के कारण दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ बड़ा फैसला लिया गया है।
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए जारी की गई सलाना कॉन्ट्रैक्ट की अंतिम लाइन के माध्यम से इशारों में बताया कि जो खिलाड़ी फिट होने के बावजूद घरेलू क्रिकेट में शामिल नहीं हो रहे, वे कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में अपना स्थान सुरक्षित करने की उम्मीद नहीं कर सकते। गौरतलब है कि साल 2022-23 के लिए अय्यर और किशन सलाना अनुंबध की सूची में क्रमश: B और C में थे, लेकिन इस बार बार दोनों को किसी भी ग्रेड में जगह नहीं मिली।
भारतीय दिग्गजों का मिला साथ
अय्यर और किशन के ऊपर लिए गए कड़े फैसले से क्रिकेट फैंस नाराज हैं। फैंस बीसीसीआई को दोनों खिलाड़ियों के हाल में की गई प्रदर्शन की याद दिला रहे हैं। इन सब उठापटक के बीच पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों ने भी बीसीसीआई के फैसले पर आपत्ति दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ आखरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, स्टार गेंदबाज की वापसी से लाइनअप हुआ मजबूत
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर बीसीसीआई पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगा दिया है। दिग्गज गेंदबाज ने हार्दिक पंड्या का उदाहरण देते हुए इशारों में कह दिया कि अगर घरेलू क्रिकेट न खेलने की वजह से अगर अय्यर और किशन के ऊपर कार्रवाई हो सकती है तो वाईट बॉल क्रिकेट को अहमियत देने वाले पंड्या भी विजय हजारे ट्रॉफी, सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी समेत कई टूर्नामेंट नहीं खेल रहे, तो उनके ऊपर कार्रवाई क्यूं नहीं।
इरफान पठान ने लिखा, ‘श्रेयस और ईशान दोनों ही प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। उम्मीद है कि वे वापसी करेंगे और मजबूत होकर वापसी करेंगे। यदि हार्दिक जैसे खिलाड़ी लाल गेंद क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं, तो क्या उन्हें और उनके जैसे अन्य लोगों को राष्ट्रीय ड्यूटी पर नहीं होने पर सफेद गेंद वाले घरेलू क्रिकेट में भाग लेना चाहिए? यदि यह सब पर लागू नहीं हुआ तो भारतीय क्रिकेट वांछित परिणाम हासिल नहीं कर पाएगा!’
They are talented cricketers, both Shreyas and Ishan. Hoping they bounce back and come back stronger. If players like Hardik don’t want to play red ball cricket, should he and others like him participate in white-ball domestic cricket when they aren’t on national duty? If this…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 29, 2024
वहीं, भारतीय टीम के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री ने भी बोर्ड के कड़े फैसले के बाद खिलाड़ियों को ढांढस बांधते नजर आए। टीम इंडिया के कोच रहे चुके शास्त्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खिलाड़ियों से जोरदार कमबैक की बात कही।
उन्होंने लिखा, ‘क्रिकेट के खेल में, वापसी भावना को परिभाषित करती है। श्रेयस अय्यर और ईशान किशन, चुनौतियों का सामना करें और और भी मजबूत होकर वापस आएं। आपकी पिछली उपलब्धियाँ बहुत कुछ कहती हैं, और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि आप एक बार फिर जीत हासिल करेंगे।’
In the game of cricket, comebacks define the spirit. Chin-up, @ShreyasIyer15 and @ishankishan51! Dig deep, face challenges, and come back even stronger. Your past achievements speak volumes, and I have no doubt you'll conquer once again.
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) February 28, 2024