• शुभमन गिल ने उस आदिवासी क्रिकेटर के पिता से मुलाकात की, जिसे पहली बार आईपीएल नीलामी में खरीदा गया है।

  • दोनों की मुलाकात रांची एयरपोर्ट पर हुई।

VIDEO: रांची एयरपोर्ट पर जब शुभमन ने अपने साथी के गार्ड पिता को देखा, दोनों के बीच हुई दिल छू लेने वाली बातचीत
शुभमन गिल औक फांसिस मिन्ज (फोटो: ट्विटर)
Advertisement

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसका अंतिम मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। वहीं, आखिरी मुकाबले यानि चौथे टेस्ट में भारत ने मेहमानों को 5 विकेट से रौंद दिया। रांची टेस्ट में फतह करने के बाद जब टीम इंडिया रांची एयरपोर्ट पर गई है तो आईपीएल की याद ताजा हो गई।

दरअसल, आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को रांची एयरपोर्ट पर एक खास इंसान से मुलाकात हुई। शुभमन गिल रांची का गेल कहे जाने वाले क्रिकेटर रॉबिन मिंज के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज से मिले जो एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। दुबई में हुए आईपीएल 2024 (IPL 2024) ऑक्शन में 3.60 करोड़ की कीमत में रॉबिन मिंज को गुजरात ने अपनी टीम में शामिल किया था।

रांची के क्रिकेटर रॉबिन के पिता से मिलने के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी डाली। क्रिकेटर ने रॉबिन के पिता की कड़ी मेहनत को दर्शाते हुए इस मुलाकात को सम्मान मिलने जैसा करार दिया। गिल ने लिखा, ‘रॉबिन मिंज के पिता से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आपकी यात्रा और कड़ी मेहनत प्रेरणादायक रही है। आईपीएल में आपको देखने के लिए उत्सुक हूं।’

यहाँ देखें वीडियो:

कौन है रॉबिन मिंज?

रॉबिन मिन्ज (फोटो: ट्विटर)

आपको बता दें कि झारखंड के रहने वाले क्रिकेटर रॉबिन मिंज पहले आदिवासी खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है। दमदार पावर-हिटिंग की वजह से बाएं हाथ के बल्लेबाज को उनके कोच आसिफ हक रांची का गेल बताते हैं। वहीं, उनके पिता की बात करें तो वह भी एक अच्छे एथलीट रहे हैं। यही वजह रही कि स्पोर्ट्स कोटा के तहत उनका चयन इंडियन आर्मी में हुआ था। आर्मी से रिटायर होने के बाद वह फिलहाल रांची एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: श्रेयस अय्यर और ईशान किशन बीसीसीआई की सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर, देखें इस साल किस क्रिकेटर को मिलेगी कितनी सैलरी

‘कोई नहीं, तो हम ले लेंगे’

आपको बता दें कि युवा क्रिकेटर रॉबिन मिन्ज के पिता से धोनी की मुलाकात ऑक्शन से पहले रांची एयरपोर्ट पर हुई थी। इस दौरान माही ने उन्हें आश्वासन दिया था, ‘फ्रांसिस जी रॉबिन को कोई नहीं लेगा तो हम ले लेंगे.’

कप्तानी के लिए तैयार गिल

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवा टेस्ट खत्म होने के 10 दिनों के बाद ही आईपीएल 2024 का बिगुल बज जाएगा। 22 फरवरी से शुरू हो रहे क्रिकेट के सबसे बड़े टी-20 टूर्नामेंट में गुजरात के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस बार कप्तानी करेंगे। पंड्या के वापस मुंबई में जाने के बाद गिल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

यह भी पढ़े: RCB की वो 5 महिला क्रिकेटर जो खेल के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी हैं पॉपुलर, यहां देखें तस्वीरें

टैग:

श्रेणी:: शुभमन गिल

लेखक के बारे में:
Latest Cricket News in Hindi, क्रिकेट जगत की ताज़ा खबरें, लाइव स्कोर, शिड्यूल, मैच के परिणाम, आईसीसी रैंकिंग, आँकड़े & वीडियो ।संपर्क करने के लिए contact@crickettimes.com पर ईमेल करें।