इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में आखिरकार युवा भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर लिया है। इसी के साथ पडिक्कल पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं जिन्हें इस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए डेब्यू किया है। इंजरी की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल की जगह देवदत्त को तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय स्क्वायड में शामिल किया था।
आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले पडिक्कल ने इस साल के रणजी सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। 23 वर्षीय बल्लेबाज ने रणजी सीजन 2023-24 में अब तक कुल 6 पारियों में 92.66 की औसत से 556 रन बनाए हैं। उन्होंने पंजाब के खिलाफ सीजन के शुरुआती मैच में तीन शतक बना डाले, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 193 है।
यह भी पढ़ें: मुनव्वर फारुकी की गेंद पर कुछ यूँ आउट हुए सचिन तेंदुलकर, देखें ये वायरल वीडियो
भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले देवदत्त पडिक्कल के बारे में 10 फैक्ट्स
1) केरल में जन्में पडिक्कल महज 11 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रहे हैं।
2) साल 2011 में पडिक्कल का परिवार हैदराबाद से बेंगलुरू शिफ्ट हो गया जिसके बाद उन्होंने कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट में ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी।
3) पडिक्कल को अपने क्रिकेटिंग करियर में ब्रेक साल 2017 में मिला, जब कर्नाटक प्रीमियर लीग में बेलारी टस्कर्स टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।
4) KPL 2017 में पडिक्कल ने एमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड जीता। इसकी बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने 2019 प्लेयर ऑक्शन में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। युवा बल्लेबाज ने अपने डेब्यू आईपीएल सीजन 2020 में आरसीबी के लिए कुल खेले 15 मैचों में 5 अर्धशतक के साथ 473 रन ठोके जबकि 2022 सीजन में उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 411 रन बनाए। हालांकि, 2023 सीजन में राजस्थान के लिए खेले 11 मैचों में वह महज 261 रन ही बना सकें। आईपीएल 2024 के लिए राजस्थान ने उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ट्रेड कर लिया।
5) साल 2018-19 रणजी सीजन में पडिक्कल ने 18 साल की उम्र में कर्नाटक रणजी टीम के लिए डेब्यू किया। इससे पहले वह भारत की अंडर-19 का भी हिस्सा रह चुके थे। अपने डेब्यू रणजी मैच में ही इस युवा बल्लेबाज ने महाराष्ट्र के खिलाफ 77 रनों की जबरदस्त पारी खेली।
6) लिस्ट-ए में पडिक्कल ने कर्नाटक के लिए साल 2019 में डेब्यू किया। उस साल विजय हजारे ट्रॉफी में कुल खेले 11 मैचों में 609 रन बनाने के साथ ही टूर्नामेंट का टॉप स्कोरर रहे थे।
7) 29 जुलाई, 2021 में युवा भारतीय बल्लेबाज को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिला।
8) रणजी सीजन 2023-24 में शानदार प्रदर्शन की बदौलत पडिक्कल को अपने स्टेट कर्नाटक प्लेयर केएल राहुल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया में शामिल किया। भारत के लिए धर्मशाला टेस्ट में डेब्यू करने वाले वह 314वें खिलाड़ी बने।
9) आपको जानकर हैरानी होगी कि पडिक्कल ग्रेजुएट भी हैं। उन्होंने सेंट जोसेफ यूनिवर्सिटी ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, बैंगलुरू से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन किया हुआ है।
10) वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी के अलावा राईट आर्म स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं।