आईपीएल के शुरूआती 2008 सीजन की चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स की 2024 में नजरें अपने दूसरे खिताब पर रहने वाली है। ऑक्शन में रोवमैन पॉवेल, नांद्रे बर्गर जैसे स्टार खिलाड़ियों को खरीदने के साथ-साथ आवेश खान को लखनऊ सुपर जायंट्स से ट्रेड करने की वजह से राजस्थान ने खुद को मजबूत किया है। आईपीएल 2024 में राजस्थान अपने सफर की शुरूआत 24 मार्च को लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से करेगा। अहम मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने राजस्थान का संभावित प्लेइंग-XI चुना है।
गौरतलब है कि कमेंटेटर चोपड़ा अपने यूट्यूब चैनल पर आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमों की बेस्ट प्लेइंग-XI पर चर्चा कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने ताकत और कमजोरी पर बात करते हुए इस सीजन के पहले मुकाबले के लिए राजस्थान का बेस्ट XI खिलाड़ियों को चुना है जिनके खेलने की ज्यादा संभावना है।
टॉप-3 में बदलाव नहीं
चोपड़ा ने आईपीएल 2024 के लिए राजस्थान के टॉप ऑर्डर के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की है। यानी जो खिलाड़ी 2023 सीजन में टॉप-3 का हिस्सा रहे, इस बार भी वहीं खिलाड़ी नजर आएंगे। इस लिस्ट में धाकड़ बल्लेबाज जोश बटलर के साथ युवा सनसनी यशस्वी जायसवाल ओपनर है जबकि तीसरे नंबर पर कप्तान संजू सैमसन आते हैं। ये तीनों बल्लेबाजों के ऊपर रॉयल्स के शानदार शुरूआत का दारोमदार रहने वाला है।
मिडिल ऑर्डर में पॉवेल को मिली जगह
स्टार कमेंटेटर ने राजस्थान के मिडिल ऑर्डर में रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर के साथ धाकड़ बल्लेबाज पॉवेल को रखा है। दो युवा बल्लेबाजों के अलावा दो अनुभवी खिलाड़ियों के आने से मध्यक्रम काफी संतुलित नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 के लिए कमेंटेटर्स की लिस्ट हुई फाइनल, जानिए कौन-कौन से पूर्व क्रिकेटर अपनी आवाज से दोगुना करेंगे मैच का मजा
टीम में दो प्रमुख स्पिनर
चोपड़ा ने राजस्थान की संभावित प्लइंग-XI में दो प्रमुख स्पिन गेंदबाज को जगह दी है। इस लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे विश्वस्तरीय स्पिनर है। इसके अलावा रियान पराग के रूप में एक और स्पिन गेंदबाजी विकल्प मौजूद है।
Don't miss out on the excitement as we chart the course for #RajasthanRoyals in the quest for cricketing glory! 🏏✨
Join me today for an in-depth preview of the team's overall prospects in the upcoming #IPL2024 campaign. 👇🏻
🔗: https://t.co/UvMWQ67ncc#CricketTwitter… pic.twitter.com/fdH5aGmKA2
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 16, 2024
बोल्ट करेंगे गेंदबाजी की अगुवाई
पूर्व क्रिकेटर ने ट्रेंट बोल्ट को तेज गेंदबाजी यूनिट की अगुवाई करने का जिम्मा सौंपा है। बोल्ट का साथ नांद्रे बर्गर के अलावा युवा गेंदबाज कुलदीप सेन या नवदीप सैनी दे सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-XI:
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, कुलदीप सेन/ नवदीप सैनी, या ट्रेंट बोल्ट/नांद्रे बर्गर।