रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने आखिरकार महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के फाइनल में जगह बना ली है। चूंकि, आरसीबी ने डब्लूपीएल इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बनाई है, ऐसे में पूरा क्रिकेट खेमा महिला खिलाड़ियों को शानदार खेल दिखाने के लिए बधाई दे रहा है। इसी कड़ी में मिस्टर 360 कहे जाने वाले मेंस आरसीबी टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी एबी डीविलियर्स की खुशी का भी ठिकाना नहीं है। डीविलियर्स ने एलिस पेरी समेत सभी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।
गौरतलब है कि RCB ने शुक्रवार (15 मार्च) को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में डिफेंडिंग चैपियंस मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से रौंद दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी एक समय 23 रन पर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन स्टार खिलाड़ी एलिस पेरी ने एक छोर संभाले रखा। पेरी ने 50 गेंदों में 66 रन की जुझारू पारी खेली, जिसमें 8 चौकें और 1 छक्का शामिल था। उनकी पारी की बदौलत आरसीबी 20 ओवर में 135 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाई।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी। मुंबई के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 33 रन बनाए, लेकिन अहम मौके पर कैच आउट हो गई जिससे मैच बेंगलुरू की तरफ पलट गया। आखिरी दो ओवर में मुंबई को जीत के लिए 16 रन की दरकार थी और हाथ में 6 विकेट शेष थे, लेकिन फिर भी MI नहीं जीत सकी।
यह भी पढ़ें: RCB को मिला WPL 2024 के फाइनल का टिकट, एलिमिनेटर मुकाबले में स्मृति मंधाना की टीम ने मुंबई इंडियंस को दी करीबी शिकस्त
𝗠𝗮𝗶𝗱𝗲𝗻 #𝗧𝗔𝗧𝗔𝗪𝗣𝗟 𝗙𝗶𝗻𝗮𝗹 𝗳𝗼𝗿 𝗥𝗖𝗕 👏@RCBTweets secure a 5-run win over #MI in an edge of the seat thriller in Delhi 📍🤝
They will now play @DelhiCapitals on 17th March! ⌛️
Scorecard ▶️https://t.co/QzNEzVGRhA#MIvRCB | #Eliminator pic.twitter.com/0t2hZeGXNj
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2024
‘डिफेंडिंग चैंपियन को बाहर का रास्ता दिखा दिया’- डीविलियर्स
आरसीबी के पूर्व विष्फोटक बल्लेबाज डीविलियर्स ने कहा, “टीम अब फाइनल में पहुंच गई है। एलिस पेरी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पूरे सीजन के दौरान वो ऐसा ही परफॉर्मेंस देती नजर आई हैं। आरसीबी ने दबाव वाले पलों में बेहतर करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन को बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब बस एक और मैच और एक और जीत बची है।”
In the Final! 🥳 Ellyse fantastic, as she’s been all season, and a great performance by @RCBTweets, holding their nerve in the end, to knock out the defending champions.
Just one more game, one more win… Come on #RCB! Always Play Bold 💪 🙌 #WPL
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) March 15, 2024
आपको बता दें कि डब्लूपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले में आरसीबी के सामने दिल्ली कैपिटल्स होगी। इससे एक बात तय है कि 2024 डब्लूपीएल सीजन में नया चैंपियन मिलने वाला है।