• टीम इंडिया से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में विदर्भ के खिलाफ जमकर रन बरसाए।

  • मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी सीजन 2023-24 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है।

VIDEO: लंबे समय बाद अजिंक्य रहाणे का गरजा बल्ला, IPL 2024 से पहले रणजी ट्रॉफी फाइनल में जमकर बरसाए रन
अजिंक्य रहाणे (फोटो: ट्विटर)

रणजी ट्रॉफी सीजन 2023-24 का फाइनल मुकाबला मुंबई बनाम विदर्भ के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। जुलाई 2023 से भारत की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे दिग्गज भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने आखिरकार कमबैक करते हुए रणजी फाइनल में जमकर रन बरसाए।

रणजी ट्रॉफी में मुंबई के कप्तान रहाणे भले ही फाइनल मुकाबले की पहली पारी में फेल हो गए, लेकिन दिग्गज बल्लेबाज ने दूसरी पारी में वापसी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ दिया। अजिंक्य 109 गेंदों में 58 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। अभी तक की अपनी पारी में दिग्गज बल्लेबाज ने 4 चौकें और 1 छक्का जड़ा है।

यहां देखिए वीडियो:

आपको बता दें कि पिछले साल भारतीय टीम से बाहर होने के बाद दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे घरेलू क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। रणजी सीजन 2023-24 की बात करें तो मुंबई के कप्तान ने कुल खेले 8 मैचों में 12.81 की औसत से महज 141 रन ही बनाए हैं जिसमें केवल एक पचासा शामिल है। हालांकि, रहाणे ने सही समय पर कमबैक करते हुए टीम में अपनी मौजूदगी को सही ठहरा दिया है। बहरहाल, 22 मार्च से आईपीएल का बिगुल बज जाएगा, ऐसे में दिग्गज बल्लेबाज के लय में लौटने से उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और फैंस को भी खुश होने का वजह मिल गया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली से हार के बाद भी टूर्नामेंट में जीवित है RCB! ऐसे कर सकती है प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई

मुंबई के पास अच्छी बढ़त

वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी फाइनल मैच में मुंबई ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने पहली पारी में 224 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर (78) और पृथ्वी शॉ (48) की बदौलत मुंबई ने यह सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचने में कामयाबी पाई। विदर्भ के लिए हर्श ठाकुर और यश दुबे ने 3-3 विकेट चटकाए जबकि उमेश यादव और आदित्य ठाकरे को क्रमश: 2 और 1 विकेट हासिल हुआ।

जवाब में अपनी पहली पारी खेलने उतरी विदर्भ की टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 105 रन पर ऑलआउट गई। यश राठौड़ (27 रन) टीम के  सर्वाधिक स्कोरर रहे। मुंबई के लिए धवल कुलकर्णी, शम्स मुलानी और तनुश कोटियान ने 3-3 विकेट झटके जबकि शार्दुल ठाकुर के भी हिस्से में 1 विकेट गया।

119 रन की बढ़त के साथ अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी मुंबई ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं। फिलहाल रहाणे 58* और मुशीर खान 51* क्रीज पर डटे हुए हैं और टीम की बढ़त 260 रनों की हो चुकी है। अब देखना होगा कि क्या ये दोनों खिलाड़ी रणजी फाइनल के तीसरे दिन शतक बना पाते है या नहीं।

यह भी पढ़ें: मैदान के बाहर बेहद महंगी लाइफस्टाइल जीते हैं हिटमैन, देखें भारतीय कप्तान के आलीशन घर की इनसाइड तस्वीरें

टैग:

श्रेणी:: अजिंक्य रहाणे

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।