पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की एक बार फिर वापसी हो सकती है। जी हां, आपने सही पढ़ा। जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए PCB बड़ा फैसला लेने पर विचार कर रहा है।
गौरतलब है कि बाबर ने पिछले साल अक्टूबर- नवंबर में भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन की वजह से वाईट बॉल फॉर्मेंट की कप्तानी से हटने का फैसला किया था। जिसकी वजह से युवा बल्लेबाज शान मसूद (Shan Masood) को टीम की कमान सौंपी गई। वहीं, बाबर के हटने से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के लिए टी-20 में कप्तानी का रास्ता साफ हो गया और उन्हें टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी मिल गई, लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।
कप्तानी में सफल नहीं हो पाए अफरीदी
अफरीदी को ही कप्तानी का जिम्मा इसलिए मिला क्योंकि उनकी अगुवाई में लाहौर कलंदर्स ने PSL 2021 और 2023 का खिताब जीता था। हालांकि, अब तक स्टार गेंदबाज के लिए नेशनल टीम की कप्तानी का दौर अच्छा नहीं रहा है। इस साल 5 मैचों की टी-20 सीरीज में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 4-1 से मिली हार ने अफरीदी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी। चूंकि, अगले कुछ महीनों में ही वर्ल्ड कप 2024 का बिगुल बजने वाला है। यही वजह है कि इस तेज गेंदबाज की कप्तानी का दौर खतरे में माना जा रहा था।
यह भी पढ़ें: हजारों या लाखों में नहीं, करोड़ों में बिक रहे हैं भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट, जानें कीमत
इससे पहले बाबर के सफेट बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मसूद को ही टेस्ट टीम का भी कप्तान घोषित किया गया। हालांकि, न्यूजीलैंड से टी-20 सीरीज हारने से पहले पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से सफाया हो गया। इसके बाद पीसीबी बोर्ड मेंबर में बदलाव हुए और जका अशरफ की जगह मोहसिन नकवी ने ले ली। तभी से टीम को नए खिलाड़ी के लीड करने की बातें सुर्खियां बटोर रही थी। हालांकि, माना जा रहा था कि टी-20 में शाहीन के बाद मोहम्मद रिजवान को टीम की कमान सौंपी जा सकती है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के लिए अपने पुराने अनुभवी कप्तान बाबर की ओर गया है।
आपको बता दें कि हाल ही में लाहौर में किए प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीसीसी चीफ ने टी-20 वर्ल्ड कप में कप्तान बदलने को लेकर कुछ हिंट्स भी दिए थे। वहीं, रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि बाबर वापस से पाकिस्तान की कप्तानी संभालने से हिचक रहे हैं। बहरहाल, आईसीसी टूर्नामेंट को देखते हुए ईमाद वसीम और मोहम्मद आमिर रिटायरमेंट से बाहर आ गए हैं ताकि पाकिस्तान के लिए खेल सके।