पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में नॉकआउट राउंड का दौर शुरू हो गया। ऐसे में क्रिकेट फैंंस के लिए रोमांच दोगुना हो चुका है। इसका शानदार नजारा गुरूवार (14 मार्च) को क्वालीफायर-1 में देखने को मिला जब मुल्तान सुल्तान और पेशावर जाल्मी आमने-सामने थी।
पहले बल्लेबाजी कर रही पेशावर के लिए कप्तान बाबर आजम अच्छी पारी खेल रहे थे। बिना ज्यादा रिस्क लिए बाबर ने गेंदबाजों की कुटाई करते हुए मैदान के चारों ओर चौकें मारे। हालांकि, शानदार लय में नजर आ रहे हैं बाबर को क्रिस जॉर्डन की यॉर्कर ने चारो खाने चित कर दिया। दरअसल, जॉर्डन की यॉर्क गेंद को बाबर थर्ड मैन की तरफ खेलने के लिए गए और इसी कड़ी में वह बोल्ड गए। शानदार डिलीवरी पर आउट होने की वजह से पेशावर के कप्तान अपना अर्धशतक भी नहीं बना पाए और 46 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। अपनी 42 गेंदों की पारी में स्टार बल्लेबाज ने 5 चौकें मारे।
यहां देखें वीडियो:
CJ with a ripper! 🤯
Only a yorker of this quality could dismiss Babar 🎯#HBLPSL9 | #KhulKeKhel | #MSvPZ pic.twitter.com/onEytgRizX
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 14, 2024
यह भी पढ़ें: मेंस में विराट कोहली तो महिला क्रिकेटरों में किसके हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, यहां देखें टॉप 5 की लिस्ट
आपको बता दें कि क्वालीफायर-1 मुकाबले में पेशावर ने मुल्तान को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर महज 146 रन बना सकी। कप्तान बाबर ने 46 तो मोहम्मद हैरिस ने 14 गेंदों में 24 रन का योगदान दिया। मुल्तान के लिए जॉर्डन और उस्मा मिर ने सर्वाधिक 2-2 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान ने 18.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर 147 रन बना लिए। यासिर खान ने 37 गेंदों में 54 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 7 चौकें और 1 छक्का शामिल था। उस्मान खान ने भी 3 छक्कों की मदद से 28 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। पेशावर के लिए मेहरान मुमताज, सलमान इरशाद और आमिर जमाल को क्रमश: 1,1,1 विकेट हासिल हुआ।
हालांकि, आपको बता दें कि मुल्तान से मिली हार के बावजूद पेशावर अभी भी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है। बाबर की कप्तानी वाली टीम का अगला मुकाबला शनिवार, 16 मार्च को क्वालीफायर 2 में एलिमिनेटर 1 की विजेता टीम के साथ होगा। 15 मार्च को एलिमिनेटर 1 में क्वेटा ग्लेडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड आमने-सामने होगी। जबकि, पीएसएल 2024 का फाइनल मुकाबला मुल्तान सुल्तान और क्वालीफायर 2 की विजेता टीम के बीच सोमवार, 29 मार्च को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।