भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मार ली। इसी के साथ धर्मशाला में 100वां टेस्ट मैच खेले रविचंद्नन अश्विन के लिए खास बन गया। मुकाबले की पहली पारी में जहां स्पिन ऑलराउंंडर ने 4 विकेट झटके तो दूसरी पारी में उन्होंने पंजा खोल दिया। अपने 100वें टेस्ट मैच में पांच विकेट हॉल के साथ ही वह उन खिलाड़ियों की इलिट लिस्ट में शामिल हो गए जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच की एक पारी में पांच या पांच से ज्यादा विकेट चटकाए है। आईए लिस्ट पर नजर डालते हैं।
शेन वॉर्न
लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आते हैं ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न। साल 2002 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले अपने 100वें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वॉर्न ने 161 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। इसके साथ ही पूरे मैच में 8 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का भी अवार्ड मिला। वॉर्न की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था।
अनिल कुंबले
अपने 100वें टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले भी कर चुके हैं। साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ अहमदाबाद में खेले अपने ऐतिहासिक टेस्ट मैच की पहली पारी में महज 2 विकेट ले पाने वाले कुंबले ने दूसरी पारी में 5 विकेट चटका दिए। अपने 100वें टेस्ट में ये कारनामा करने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बन गए। दिग्गज स्पिनर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 256 रन के बड़े अंतर से रौंद दिया।
यह भी पढ़ें: ‘यही तक था बैजबॉल का सफर’, टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, पोस्ट देख लोट-पोट हो जाएंगे आप
मुथैया मुरलीधरन
अपने 100वें टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने की उपलब्धि हासिल करने वाले श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन तीसरे खिलाड़ी है। साल 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ चटोग्राम में खेले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मुरलीधरन ने 54 रन देकर 6 विकेट चटका दिए। अपने ऐतिहासिक टेस्ट मैच में दिग्गज गेंदबाज ने कुल 9 विकेट झटके थे। श्रीलंका ने वह मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम किया था।
रविचंद्रन अश्विन
अपने 100 वें धर्मशाला टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने भी 5 विकेट चटका दिए। इसी के साथ यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए। हालांकि, आपको बता दें कि अश्विन एकमात्र ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट के अलावा अपने 100वें टेस्ट मैच भी पांच विकेट झटके है। साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाले स्टार गेंदबाज ने 5 विकेट चटकाए थे।
धर्मशाला में खेले गए पांचवें टेस्ट की बात करे तो भारत ने यह मुकाबला पारी और 64 रनों से जीत लिया। पहले इनिंग में मेहमान टीम 218 रन पर सिमट गई जिसमें कुलदीप यादव (5 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन ( 4 विकेट) का बड़ा योगदान रहा। भारत ने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतकों की बदौलत पहली पारी में 477 रन बनाए और 269 रन की बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में खेलने उतरी मेहमानों की पारी 195 रन सिमट गई। भारत के लिए अश्विन ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए जबकि जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटकाए।