• चेन्नई सुपरकिंग्स के हेड कोच स्टेफन फ्लेमिंग ने रुतुराज गायकवाड़ को टीम की कप्तानी सौंपने की वजह बताई है।

  • सीएसके के चौथे कप्तान हैं गायकवाड़।

तो इसलिए गायकवाड़ को सौंपी गई CSK की कमान, कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कर दिया बड़ा खुलासा
रुतुराज गायकवाड़ और स्टीफन फ्लेमिंग (फोटो: ट्विटर)

पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया जब आईपीएल (IPL 2024) के शुरू होने से महज एक दिन पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की कप्तानी से हट गए और इसकी जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) को दे दी। इसी के साथ पांच बार सीएसके को ट्रॉफी जीता चुके धोनी का कप्तानी युग का भी अंत गया जो 2008 से इस टीम की कप्तानी संभाल रहे थे। वहीं, गायकवाड़ को सीएसके की कमान सौंपे जाने के बाद जोरों की चर्चा है कि जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के होते हुए युवा खिलाड़ी को इसकी जिम्मेदारी क्यों दी गई जिसपर चेन्नई के हेड कोच फ्लेमिंग खुलकर सामने आए हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में धोनी ने चेन्नई की कप्तानी से हटते हुए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम को कमान दे दी थी, लेकिन जड्डू कप्तानी के मामले में बुरी तरह असफल रहे जिसके बाद वापस से विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम की कमान अपने हाथों में ले ली। वहीं, 2024 आईपीएल सीजन से पहले धोनी ने गायकवाड़ को अपना उत्तराधिकारी माना है। हालांकि, यह पहले से लगभग तय माना जा रहा था कि करियर के आखिरी पड़ाव पर खेल रहे धोनी किसी युवा खिलाड़ी को टीम की बागडोर देंगे जो टीम को लंबे समय तक आगे लेकर जा सके।

सीएसके के हेड कोच स्टेफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) का मानना है कि लंबे समय से टीम के लिए खेल रहे गायकवाड़ को खुद के ऊपर काफी भरोसा है। ऐसे में वह इस जिम्मेदारी को अच्छे निभा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना के बाद अब डु प्लेसिस की बारी! 3 कारण जो RCB के IPL 2024 जीतने की संभावना को कर रहे हैं मजबूत

हेड कोच ने कहा, “ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाने का फायदा ये है कि बिना किसी बड़े बदलाव के टीम का बैलेंस अच्छा हो जा रहा है। उन्हें लीडरशिप का मौका भी मिल रहा है। वो लंबे समय से टीम के लिए खेल रहे हैं और उनका प्रभाव टीम पर काफी अच्छा रहा है। ऋतुराज को अपने ऊपर काफी भरोसा है। वो बहुत ज्यादा शो नहीं करते हैं लेकिन उनका एप्रोच जबरदस्त है। खिलाड़ी उनका सम्मान करते हैं। हम इसके लिए काफी मेहनत कर रहे हैं कि सारी चीजें प्लान के हिसाब से ही जाएं।”

गायकवाड़ की क्यों?

दरअसल, 2020 आईपीएल सीजन में चेन्नई के लिए डेब्यू करने वाले गायकवाड़ अपनी शानदार प्रदर्शन की बदौलत 2024 में भी टीम के साथ जुड़े हुए हैं। चेन्नई के लिए इस युवा बल्लेबाज ने अब तक खेले 52 मैचों में 1797 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है। पिछले 2023 सीजन की बात करें तो गायकवाड़ ने कुल खेले 16 मैचों में 590 रन ठोक डाले थे। ऐसे में 17वें आईपीएल सीजन में भी स्टार बैटर पर खिलाड़ी के साथ-साथ कप्तानी पर भी सभी की निगाहें रहने वाली है।

यह भी पढ़ें: मैक्सवेल ने हूबहू उतारी विराट कोहली की नकल, क्या आपने देखा प्रैक्टिस सेशन का ये खास वीडियो?

टैग:

श्रेणी:: ऋतुराज गायकवाड़

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।