• वूमेंस प्रीमियर लीग में दीप्ति शर्मा हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।

  • डब्लूपीएल के 15वें मैच में यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 1 रन से हरा दिया।

VIDEO: दीप्ति की हैट्रिक के सामने चारो खाने चित हुई दिल्ली कैपिटल्स, यहां देखें कैसे एक के बाद एक खिलाड़ियों को भेजा पवेलियन
दीप्ति शर्मा (फोटो: ट्विटर)

वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) जैसे-जैसे प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है, रोमांचक मुकाबले लगातार देखने को मिल रहे हैं। शुक्रवार, 8 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स के बीच खेले गए मुकाबले में कुछ ऐसी ही नजारा देखने को मिला जब आखिरी गेंद पर एलिसा हीली की यूपी ने बाजी मार ली। जीत की प्रमुख वजह स्टार भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा रही। दीप्ति ने डब्लूपीएल के इतिहास में पहली हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वारियर्स 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी। जब टीम बिखर रही थी तब दीप्ति शर्मा ने 48 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 59 रन की जुझारू पारी खेली। उनके अलावा एलिसा हीली ने 5 चौकों की मदद से 30 गेंदों में 29 रन बनाए। दिल्ली के लिए अरुंधति रेड्डी और शिखा पांडे ने सबसे ज्यादा 3 और 2 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: कप्तान रोहित और गिल के नाम रहा दूसरा दिन, खेल खत्म होने तक भारत का पलड़ा मजबूत

आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स 137 रन पर ऑलआउट हो गई और मुकाबला 1 रन से यूपी वारियर्स के नाम हो गया। जहां बल्लेबाजी में दीप्ति शर्मा ने कमाल दिखाया तो वहीं गेंदबाजी में भी स्टार ऑलराउंडर ने दिल्ली कैपिटल्स को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। दीप्ति ने शानदार पारी खेल रही मेग लैनिंग (60) को 14वें ओवर की आखिरी पर अपना पहला शिकार बनाया। जबकि 19वें ओवर की लगातार पहली और दूसरी गेंदों पर ऑलराउंडर ने अरुंधति रेड्डी (0) और शिखा पांड (4) को चलता किया।

आपको बता दें कि दीप्ति शर्मा वूमेंस प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई है। हालांकि, पूरे डब्लूपीएल सीजन की बात करें तो इस्सी वोंग पहली क्रिकेटर हैं जिन्होंने पहली हैट्रिक ले चुकी है। उन्होंने यह कारनामा WPL 2023 में यूपी के खिलाफ ही एलिमिनेटर में कर दिखाया था।

यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, शुरूआती मैचों से यह स्टार बल्लेबाज हुआ बाहर

टैग:

श्रेणी:: डब्ल्यूपीएल दीप्ति शर्मा

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।