• भारत के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ा बयान दिया है।

  • टीम इंडिया ने पांचवां टेस्ट पारी और 64 रन से जीत लिया।

हार के बावजूद बेन स्टोक्स का दिल जीतने वाला बयान, टीम इंडिया के लिए कही गई ये बातें सुनकर गदगद हो जाएंगे भारतीय फैंस
बेन स्टोक्स (फोटो: ट्विटर)

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने भारत आई इंग्लैंड टीम (IND vs ENG) का पूरा दौरा निराशाजनक रहा, हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में जीत के बाद उसे लगातार बाकी चार टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा। सीरीज का आखिरी टेस्ट इंग्लिश टीम के लिए सबसे शर्मनाक रहा, जहां वह महज तीन दिन में ही मैच हार गई। सीरीज के आखिरी मैच में मिली इस अप्रत्याशित हार के बाद इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स काफी निराश नजर आए। हालांकि, निराशा के बावजूद स्टोक्स ने मैच के बाद जो बयान दिया है उसे जानकर भारतीय फैंस भारतीय फैंस गदगद हो जाएंगे।

आखरी टेस्ट में क्या हुआ?

धर्मशाला में खेले गए पांचवें टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पारी और 64 रनों से जीत हासिल की। इस मैच में इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए। जवाब में भारत की पहली पारी 477 रनों पर ख़त्म हुई और उसने 259 रनों की बड़ी बढ़त ले ली।इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 195 रन पर सिमट गई और मैच हार गई। इस दूसरी पारी में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लेकर मेहमान टीम की कमर तोड़ दी।

मैच के बाद प्रेजेंटेशन में बेन स्टोक्स ने कही बड़ी बात

दरअसल, चौथी हार के बाद स्टोक्स ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने मैचों में वापसी की लेकिन मूमेंटम को बरकरार नहीं रख पाए। साथ ही अंग्रेजी कप्तान ने भारत को एक सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम बताया। मैच के बाद उन्होंने कहा- ”सीरीज अब समाप्‍त हो गई है। पहले टेस्‍ट से ही हम एक सर्वश्रेष्‍ठ टीम के साथ खेल रहे थे। हम अपने प्रदर्शन पर ध्‍यान देंगे क्योंकि आगे न्‍यूजीलैंड और पाकिस्‍तान से सीरीज हैं। हम इस सीरीज से पॉजिटिव लेकर जाएंगे। बड़े रन नहीं बने तो मैं इससे परेशान नहीं हुआ। हमने टेस्‍टों में वापसी की लेकिन उस मूमेंटम को बरकरार नहीं रख सके।”

देखें: गिल से बहस कर रहे थे बेयरस्टो इतने में सरफराज ने कहा- ‘चुप बैठने बोल उसको थोड़ा रन क्या बना लिए उछल रहा है’

स्टोक्स ने आगे अपने साथियों की तारीफ करते हुए कहा- ”हमारे ख‍िलाड़‍ियों ने बेहतरीन क्रिकेट खेला। हैदराबाद के बाद जब भारत गेंदबाजी में शीर्ष पर रहे तो हम पर दबाव पड़ा। अश्विन सहित जो क्‍वालिटी गेंदबाज उनकी टीम में हैं वह शानदार हैं, स्‍वीप हमारे काम नहीं आए, हमने रिस्‍क लिए और अपने विकेट गंवाए।”

इंग्लिश कप्तान ने अंत में कहा- ”अगर इस सीरीज की पॉजिटिव की बात की जाए तो बशीर जैसा स्पिनर हमें मिला है, जैक क्रॉली जिन्‍होंने इस सीरीज में बेहतरीन बल्‍लेबाजी की है। एंडरसन का 700वां विकेट लेना वाकई एक शानदार कारनामा है, जहां तेज गेंदबाज इस उम्र तक खेलते तक नहीं है। उन्‍हें देखकर वाकई मजा आया।”

यह भी पढ़ें: IPL में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले पांच क्रिकेटर, लिस्ट में चेन्नई सुपरकिंग्स के दो खिलाड़ी शामिल

टैग:

श्रेणी:: बेन स्टोक्स

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।