• ग्लेन फिलिप्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे आजतक किसी कीवी खिलाड़ी ने नहीं किया था।

  • ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है पहला टेस्ट।

ग्लेन फिलिप्स ने रचा इतिहास, ये बड़ा कारनामा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बनें
ग्लेन फिलिप्स (फोटो: ट्विटर)

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) के बीच वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मेहमानों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। कंगारूओं ने मेजबान न्यूजीलैंड को 369 रन का टार्गेट दिया, लेकिन इससे पहले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने वो कारनामा कर दिखाया, जिसे आजतक कोई भी किवी खिलाड़ी नहीं कर पाया है।

दरअसल, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को मिली 203 रन की लीड के बाद दूसरी इनिंग में बैटिंग करने आए मेहमानों को ग्लेन फिलिप्स ने पिच पर टिकने का मौका नहीं दिया। फिलिप्स ने गेंदबाजी में कहर ढाते हुए 45 रन पर 5 विकेट झटके जिसमें उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी और मिचेल मार्श का विकेट शामिल है। इसके अलावा न्यूजीलींड की पहली इनिंग में भी इस ऑलराउंडर ने 101.43 की स्ट्राइक रेट से 70 गेंदों में 71 रन की शानदार पारी। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके निकले।

वीडियो यहाँ देखें:

यह भी पढ़ें: अगले 15 महीनों में भरपूर मिलेगा क्रिकेट का रोमांच, एक के बाद एक आईसीसी टूर्नामेंट होंगे आयोजित

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी किवी खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 70 से ज्यादा रन और 5 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, 15 साल के बाद किसी किवी खिलाड़ी ने होम टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। इससे पहले जीतन पटेल ने 2008 के नेपियर टेस्ट में 5 विकेट लिया था। उसके बाद से अब तक 8 विदेशी स्पिनरों ने न्यूजीलैंड में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है।

बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहा न्यूजीलैंड

पहली पारी में कैमरून ग्रीन के शानदार 174* की बदौलत कंगारूओं ने लड़खड़ाने के बाद 398 रन बना डाले। जवाब में किवी टीम महज 179 रन पर सिमट गई। हालांकि, दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने कमबैक करते हुए मेहमानों को 164 रन पर रोक दिया। पहली पारी में मिली बढ़त की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 369 रन का बड़ा लक्ष्य दिया। जवाब में मेजबान ने खबर लिखे जाने तक 3 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं और अभी भी न्यूजीलैंड को जीत के लिए 285 रन की दरकार है।

यह भी देखें: अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हुए केन विलियमसन, टूटा 12 साल का रिकॉर्ड

टैग:

श्रेणी:: ग्लेन फिलिप्स

लेखक के बारे में:
Latest Cricket News in Hindi, क्रिकेट जगत की ताज़ा खबरें, लाइव स्कोर, शिड्यूल, मैच के परिणाम, आईसीसी रैंकिंग, आँकड़े & वीडियो ।संपर्क करने के लिए contact@crickettimes.com पर ईमेल करें।