पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में खिलाड़ियों के बीच गहमा-गहमी का दौर खत्म होंने का नाम नहीं ले रहा। यही वजह है कि आए दिन पाकिस्तान का यह टी-20 टूर्नामेंट सुर्खियों में बना रहता है। बीते मंगलवार (12 मार्च) को खेले गए पीएसएल मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर इफ्तिखार अहमद और इंग्लिंग खिलाड़ी जेसन रॉय भिड़ गए।
दरअसल, PSL 2024 के 29वें मैच में मुल्तान सुल्तान का सामना क्वेटा ग्लेडिएटर्स से हुआ। घटना दूसरी पारी की तीसरे ओवर में हुई जब क्वेटा के बल्लेबाज रॉय को डेविड विली ने अंदर आती गेंद में फंसाते हुए एलबीडब्ल्यू कर दिया। जिसके बाद रॉय रिव्यू लेने के लिए अपने साथी खिलाड़ी के साथ चर्चा के लिए गए। इसी दौरान इफ्तिखार ने कुछ बोल दिया जिसे सुन अंग्रेजी क्रिकेटर भड़क गए और पाकिस्तानी क्रिकेटर के पास जाकर बहस करने लगे।
हालांकि, मुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने किसी तरह मामला शांत कराया। इस घटना की वजह से रॉय 15 सेकेंड के लिए रिव्यू लेने वाले समय को भी गवां बैठें और महज 3 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
यहां देखिए वीडियो:
Heated moment between Jason Roy and Iftikhar Ahmed during a PSL match.#PSL2024pic.twitter.com/ZK5GaSuzV8
— Don Cricket 🏏 (@doncricket_) March 13, 2024
यह भी पढ़ें: IPL 2024 की वो 5 टीमें जो नए कप्तान के साथ उतरेंगी मैदान पर, यहां देखें पूरी लिस्ट
खराब गुजरा है रॉय का सफर
हाल ही में आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले चुके रॉय के लिए PSL 2024 बेहद खराब गुजर रहा है। 33 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने कुल खेले नौ मैचों में 28 की औसत और 143.18 की स्ट्राइक रेट से महज 252 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से केवल दो पचासे निकले।
क्वेटा ग्लेडिएटर्स को मुल्तान के खिलाफ खेले मैच में 79 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी। क्वेटा पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 15.5 ओवर में 110 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे पहले मुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 185 रन टांग दिए जिसमें रिजवान का सर्वाधिक 66 रन का योगदान रहा। अपनी पारी के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाद ने 1 चौका और 4 छक्कें मारे। उनके अलावा जॉनसन चार्ल्स ने भी 29 गेंदों में 53 रन की पारी खेली।
अब प्लेऑफ की बारी
क्वेटा के ऊपर मिली जीत के साथ मुल्तान ने प्वाइंट्स टेबल में अपने आप को पहले स्थान पर रखा है। अब यह टीम प्लेऑफ में पेशावर जाल्मी के साथ 14 मार्च को भिड़ेगी। वहीं, दूसरी ओर क्वेटा का अगला मुकाबला 15 मार्च को एलिमिनेटर 1 में इस्लामाबाद के खिलाफ है।
क्वालीफायर में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर 1 की विजेता टीम के बीच शनिवार, 16 मार्च को एलिमिनेटर 2 खेला जाएगा। जबकि, क्वालीफायर की विजेता टीम और एलिमिनेटर 2 की विजेता टीम के बीच सोमवार, 29 मार्च को कराची के नेशनल स्टेडियम में पीएसएल 2024 का फाइनल खेला जाएगा।