आईपीएल 2024 का बिगुल बजने में महज कुछ ही दिन बाकी है। दुनिया के सबसे बड़े टी-20 लीग की शुरूआत 22 मार्च से हो जाएगी। सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू होगी। टूर्नामेंट को देखते हुए सभी टीमें जोरो-शोरों से तैयारी कर रही हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिन्होंने चोट की वजह से आईपीएल 2023 सीजन नहीं खेला था, लेकिन 2024 सीजन में इंजरी को पछाड़ मैदान पर मैदान पर वापसी करेंगे।
1) ऋषभ पंत
लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आते हैं। दिसंबर, 2022 में हुए रोड एक्सीडेंट की वजह से पंत आईपीएल 2023 नहीं खेल सके थे। हालांकि, 14 महीनों के लंबी रिहैबिलिटेशन के बाद यह विकेटकीपर मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। आईपीएल 2024 में पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर कप्तान खेलते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के कारण इस देश में खेला जाएगा IPL 2024 का दूसरा हिस्सा! सामने आया बड़ा अपडेट
2) जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी पीठ की चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर रहे थे। हालांकि, स्टार भारतीय तेज गेंदबाज भारत के लिए एशिया 2023 तक फिट हो गए और तब से लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड के साथ खत्म हुई टेस्ट सीरीज में बुमराह ने खेले चार टेस्ट मैचों में 16.89 की औसत से 19 विकेट लिए। यही वजह है कि आईपीएल 2024 में उनकी वापसी से मुंबई की गेंदबाजी यूनिट काफी मजबूत नजर आ रही है।
3) श्रेयस अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी चोट के बाद आईपीएल 2024 में वापसी करने जा रहे हैं। पीठ में इंजरी के कारण यह भारतीय क्रिकेटर आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं बन सका था। वहीं, हाल ही में खत्म हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैचों में टीम इंडिया से बाहर रहे अय्यर को बीसीसीआई ने सलाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया। ऐसे में आईपीएल के 17वें सीजन में अय्यर के पास अच्छा प्रदर्शन कर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में वापसी करने का मौका होगा।