भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसका अंतिम मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने बेहद अजीबोगरीब बयान से पूरे क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी है।
दरअसल, इंग्लैंड टीम के सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने कोहली का इस टेस्ट सीरीज में न खेलने उनके लिए शर्म जैसा करार दिया है। बेस्ट टीम के साथ खेलने की बात दोहराते हुए एंडरसन ने बताया कि एक टीम के रूप में आप दुनिया के बेस्ट टीम के खिलाफ खेलना चाहते हैं। ऐसे में कोहली की गैरमौजूदगी उन्हें काफी खल रही है।
जियो सिनेमा को दिए एक इंटरव्यू में जेम्स एंडरसन ने कहा, ‘हाँ, आप हमेशा बेस्ट खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हैं और यह शर्म की बात है कि वह (विराट कोहली) सीरीज का हिस्सा नहीं रहे हैं। पिछले कुछ सालों में हमारे बीच अच्छा खेल हुआ हैं। लेकिन सिर्फ मेरे लिए नहीं, मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में आप दुनिया के बेस्ट के खिलाफ खेलना चाहते हैं, और वह निश्चित रूप से ऐसा ही है।’
यह भी पढ़ें: अगले 15 महीनों में भरपूर मिलेगा क्रिकेट का रोमांच, एक के बाद एक आईसीसी टूर्नामेंट होंगे आयोजित
शर्म की बात है कि वह नहीं खेल रहा
एंडरसन ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड क्रिकेट फैंस इस बात के आभारी होंगे कि कोहली नहीं खेल रहा है। क्योंकि वह एक क्वालिटी प्लेयर है। लेकिन आप अपने नजरिए से खुद को परखना चाहते हैं, आप बेस्ट टीम के साथ मैच खेलना चाहते हैं। विराट को पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी करना वास्तव में चुनौती रहा है, लेकिन ये शर्म की बात है कि वह नहीं खेल रहा है।’
आपको बता दें कि निजी कारणों से विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहने का फैसला लिया था, जिसे बीसीसीआई ने हामी भरी थी। उनके टेस्ट न खेलने को लेकर चल रहे विवाद के बीच कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर जानकारी दी कि वह दूसरी बार पिता बने है जिसका नाम अकाय रखा है। तब जाकर क्रिकेट जगत ने यह माना कि कोहली का टेस्ट सीरीज न खेलने की असल वजह पारिवारिक ही है।