• आईपीएल 2024 में ऐसे कई खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे, जिनकी उम्र 40 के करीब हो गई है।

  • 22 मार्च को आईपीएल का पहला मुकाबला खेला जाएगा।

वो पांच खिलाड़ी जो बढ़ती उम्र को पीछे छोड़ खेलेंगे IPL 2024, यहां देखें लिस्ट
महेंद्र सिंह धोनी (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2024 की शुरूआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबले के साथ हो जाएगी। जहां एक तरफ टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे तो वहीं, कई सीनियर खिलाड़ी भी इस टी-20 लीग में अपना भाग्य आजमाते नजर आएंगे। दरअसल, आईपीएल का 17वां सीजन कई खिलाड़ियों के लिए आखिरी भी हो सकता है। आईए एक नजर IPL 2024 में खेल रहे सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों पर डालते हैं।

दिनेश कार्तिक

Dinesh Kartik
दिनेश कार्तिक (फोटो: ट्विटर)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलने वाले दिनेश कार्तिक टूर्नामेंट के उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक है। हालांकि, 38 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए IPL 2024 आखिरी सीजन रहने वाला है यानि वह अब आईपीएल से संन्यास ले लेंगे। इसके जानकारी क्रिकेटर ने पहले ही दे दी है।

ऋद्धिमान साहा

Wriddhiman Saha
ऋद्धिमान साहा (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले ऋद्धिमान साहा भी उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट में आते है। 2008 से आईपीएल खेल रहे 39 वर्षीय
साहा आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 की वो 5 टीमें जो नए कप्तान के साथ उतरेंगी मैदान पर, यहां देखें पूरी लिस्ट

फाफ डु प्लेसिस

Faf Du plesis
फाफ डु प्लेसिस (फोटो: ट्विटर)

IPL 2024 में RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं। भले ही सलामी बल्लेबाज की उम्र 39 साल हो गई हो, लेकिन इसका असर उनके प्रदर्शन पर बिल्कुल भी नहीं पड़ा है, बल्कि वह आरसीबी खेमे में फिटेस्ट क्रिकेटरों में से एक हैं।

अमित मिश्रा

Amit Mishra
अमित मिश्रा (फोटो: ट्विटर)

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार स्पिनर अमित मिश्रा उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जिनकी उम्र सबसे ज्यादा है। 41 साल के होने के बावजूद मिश्रा ने अपनी स्पिन गेंदबाजी में धार नहीं खोई है और एक बार फिर 2024 आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन देने के लिए तैयार है। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि वह आईपीएल 2025 खेलेंगे या फिर संन्यास ले लेंगे।

एमएस धोनी

MS Dhoni
एमएस धोनी (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम के पूर्व और वर्तमान में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2024 में खेलने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी हैं। 42 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज की उम्र भले ही ज्यादा हो गई हो, लेकिन टीम को ट्रॉफी जीताने में आज भी वह पीछे नहीं है। उनकी कप्तानी में CSK ने आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया था।

हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि बढ़ती उम्र और युवाओं को ज्यादा मौके देने के लिए आईपीएल 2024 के बाद बतौर वह खिलाड़ी खेलने से दूर हो जाएंगे। इसके साथ ही यह अटकलें भी लगाई जा रही है कि धोनी चेन्नई के साथ कोचिंग या फिर बतौर मेंटर जुड़े रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अपने ही देशवासियों से ‘फिक्सर-फिक्सर’ के नारे सुनकर मोहम्मद आमिर ने खोया आपा, सरेआम फैंस को लगाई फटकार

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।