आईपीएल (IPL 2024) के शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। टूर्नामेंट की तारीख नजदीक आते देख जहां एक तरफ खिलाड़ियों ने नेट्स में पसीना बहाना शुरू कर दिया है, तो वहीं, दूसरी ओर मैच के लाईव प्रसारण के लिए जिम्मेदार ब्रॉडकास्टर्स ने भी अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।
गौरतलब है कि 17वें आईपीएल सीजन के लाईव प्रसारण का अधिकार ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा के साथ-साथ स्टार स्पोर्ट्स के पास है। आपको बता दें कि पिछले 2023 आईपीएल सीजन की तरह इस बार भी फैंस को हिंदी, अंग्रेजी, मलयालम, तेलुगु समेत कई भाषाओं में कमेंट्री सुनने को मिलेगी। जिससे मैच देखने का मजा फिर दोगुना होने वाला है। ऐसे में ब्रॉडकास्टर्स ने टूर्नामेंट के लिए स्टार कमेंटेटर्स की लिस्ट जारी कर दी है जो अपनी आवाज से जादू फेरते दिखेंगे।
IPL 2024 के लिए कमेंटेटर्स की लिस्ट में कई नए नाम शामिल है। लिस्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल क्रिकेटरों में स्टीव स्मिथ, स्टुअर्ट ब्रॉड के अलावा कई स्टार खिलाड़ी पहली बार आईपीएल में कमेंट्री करते नजर आएंगे। अंबाती रायुडु, उन्मुक्त चंद, वसीम जाफर समेत कई चेहरे पहली बार हिंदी कमेंट्री में हाथ आजमाते नजर आएंगे। जबकि, अंग्रेजी कमेंट्री में क्रिस मॉरिस, एरोन फिंच, केविन पीटरसन समेत कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को आप देख और सुन सकेंगे।
यह भी पढ़ें: खिलाड़ियों को खराब करने पर लगी हुई है सनराइजर्स हैदराबाद, पूर्व भारतीय क्रिकेटर के बयान से मचा हड़कंप
इंटरनेशनल कमेंट्री में शामिल क्रिकेटर
स्टीव स्मिथ
स्टुअर्ट ब्रॉड
डेल स्टेन
जैक्स कैलिस
एटम मूडी
पॉल कॉलिंगवुड
हिंदी कमेंटेटर्स
हरभजन सिंह
इरफ़ान पठान
अंबाती रायडू
रवि शास्त्री
सुनील गावस्कर
वरुण एरोन
मिताली राज मोहम्मद कैफ
संजय मांजरेकर
इमरान ताहिर
वसीम जाफर गुरकीरत मान
उन्मुक्त चंद
विवेक राज़दान
रजत भाटिया दीप दासगुप्ता
रमन भनोट
विश्वास
पदमजीत सहरावत
जतिन सप्रू
अंग्रेजी कमेंट्री में शामिल पूर्व दिग्गज क्रिकेटर
सुनील गावस्कर
रवि शास्त्री
ब्रायन लारा
मैथ्यू हेडन
केविन पीटरसन
माइकल क्लार्क
संजय मांजरेकर
एरोन फिंच इयान बिशप
अंग्रेजी कवरेज
निक नाइट
साइमन कैटिच
डैनी मॉरिसन
क्रिस मॉरिस सैमुअल बद्री
केटी मार्टिन
ग्रीम स्वान
दीप दासगुप्ता
हर्षा भोगले
मुपुमेलेलो मबंग्वा
अंजुम चोपड़ा
मुरली कार्तिक
डब्ल्यूवी रमन
नताली जर्मनोस
डेरेन गंगा
मार्क हावर्ड
रोहन गावस्कर
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 की शुरूआत 22 मार्च को होगी। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा। लेकिन, इससे पहले 22 मार्च को चेपॉक में ही ओपनिंग सेरेमनी भी आयोजित की जाएगी जिसमें एर रहमान, अरिजीत सिंह समेत कई बड़े सुपरस्टार परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे।