• कई खिलाड़ियों के आईपीएल 2024 से बाहर होने से टीमों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।

  • 22 मार्च को IPL के 17वें सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा।

अब तक ये स्टार प्लेयर्स हो चुके हैं IPL 2024 से बाहर, यहां देखें पूरी लिस्ट
मोहम्मद शमी और डेविन कॉनवे (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2024 के शुरू होने में 10 दिन से भी कम वक्त बचा है। ऐसे में सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रही है। वहीं, कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो चोट या फिर किसी निजी कारण से इस बड़े टी-20 लीग को मिस करने वाले है। आईए उन खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं।

मोहम्मद शमी

Mohammad Shami IPL
मोहम्मद शमी (फोटो: ट्विटर)

चोट की वजह से नवंबर से क्रिकेटिंग एक्शन से दूर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की हाल ही में टखने की सफल सर्जरी हुई। इसकी जानकारी खुद क्रिकेटर ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी। सर्जरी की वजह से गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाला स्टार गेंदबाज आईपीएल 2024 से बाहर हो चुका है।

मार्क वुड

Mark Wood IPL
मार्क वुड (फोटो: ट्विटर)

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड भी आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। बता दें कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का हिस्सा रहे वुड के आईपीएल न खेलने की वजह चोट नहीं बल्कि कुछ और है। दरअसल, वुड इंग्लैंड के सलाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल क्रिकेटर है जो जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं। इस वजह से उन्हें आईपीएल खेलने की इजाजत बोर्ड की तरफ से नहीं मिली। हालांकि, वुड की जगह लखनऊ ने तेज गेंदबाज समर जोसेफ को अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

प्रसिद्ध कृष्णा

Prasidh Krishna IPL
प्रसिद्ध कृष्णा (फोटो: ट्विटर)

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी आईपीएल 2024 से बाहर हो चुके हैं। इसके पीछे की वजह तेज गेंदबाज की फरवरी में हुई बाईं जांघ में सर्जरी है। राजस्थान में बोल्ट के साथ तेंज गेंदबाज का प्रभार संभालने वाले कृष्णा की कमी टीम को खलेगी। हालांकि, अभी तक उनकी जगह किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 की वो 5 टीमें जो नए कप्तान के साथ उतरेंगी मैदान पर, यहां देखें पूरी लिस्ट

जेसन रॉय

Jason Roy
जेसन रॉय (फोटो: ट्विटर)

कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय भी आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हाल ही में क्रिकेटर ने निजी कारणों से टी-20 लीग मिस करने का फैसला लिया था। KKR ने रॉय की जगह स्टार बैटर फिल साल्ट को अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

गस एटकिंसन

Gus Atkinson
गस एटकिंसन (फोटो: ट्विटर)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने भी आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है। इसी के साथ आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पहली बार खेलने के मौके को भी इंग्लिश गेंदबाज ने गवां दिया। इसके पीछे क्रिकेटर ने ECB का बिजी शेड्यूल बताया जिसमें जून में वर्ल्ड कप खेला जाना है। हालांकि, उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर कोलकाता ने दुष्मंथा चमीरा को 50 लाख की रकम में अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

डेविन कॉनवे

Devin Conway
डेविन कॉनवे (फोटो: ट्विटर)

चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लबाज डेविन कॉनवे भी आईपीएल 2024 के पहले लेग से बाहर हो चुके हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ओपनर के अंगूठें में चोट लग गई थी जिसके बाद क्रिकेटर ने सर्जरी कराई है। उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल का पहला हाफ खत्म होने तक कॉन्वे CSK के साथ जुड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: करो या मरो मुकाबले में एलिसे पेरी का ऑलराउंड प्रदर्शन, RCB को प्लेऑफ में पहुंचाया, देखें वीडियो

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।