वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 का लीग स्टेज खत्म हो चुका है और अब बारी नॉकआउट राउंड की है। 15 मार्च को WPL का इकलौता एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा और आमने सामने होंगी स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस। जहां एक तरफ गुजरात को हराकर मुंबई ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया तो वहीं, दूसरी तरफ बेंगलुरू ने अपना आखिरी लीग मैच में मुंबई को रौंद नॉकआउट में जगह बनाई थी।
आपको बता दें कि मुंबई बनाम बेंगलुरू मुकाबले में जो टीम जीत हासिल करेगी, वह सीधे 17 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के साथ फाइनल में भिड़ेगी। हालांकि, हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो मुंबई का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है। अब तक कुल दो WPL सीजन 2023 और 2024 को जोड़कर देखें, तो कुल खेले 4 मैचों में मुंबई ने 3 में बाजी मारी है जबकि केवल 1 ही मुकाबले में बेंगलुरू को जीत मिली है। हालांकि,
2023 की चैंपियन है मुंबई
आपको बता दें कि मुंबई डब्लूपीएल के पहले 2023 सीजन की चैंपियन टीम है। इंडियंस ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से रौंद दिया था। ऐसे में हरमनप्रीत की टीम बतौर डेफिंडिंग चैंपियन मैदान में उतरेगी। वहीं, पिछले सीजन में क्वालिफाई नहीं कर सकी आरसीबी पुराने रिकॉर्ड को भुलाकर मैदान पर उतरेगी और मैच जीतकर अपना पहला डब्लूपीएल फाइनल खेलना चाहेगी।
क्या प्लेइंग-XI में बदलाव करेगी मुंबई?
भले ही मुंबई इंडियंस को अपना आखिरी लीग मैच में बेंगलुरू से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इसकी उम्मीद बिल्कुल कम ही कि बड़े मुकाबले से पहले टीम में बदलाव किए जाएं। डब्लूपीएल 2024 में कुल खेले 8 मैचों में मुंबई ने 5 में जीत दर्ज की है जिसमें बहुत कम बदलाव देखने को मिले। खासतौर पर अमेलिया केर पर नजरें रहेंगी जिन्होंने अभी तक कुल खेले 8 मैचों में 188 रन बनाने के साथ-साथ 7 विकेट भी झटके हैं। इसके अलावा नैट साइवर-ब्रंट, हेले मैथ्यूज, कप्तान हरमनप्रीत कौर और शबनीम इस्माइल जैसे बड़े सितारों से सजी टीम कमबैक करना चाहेगी।
संभावित प्लेइंग XI: हेले मैथ्यूज, नैट साइवर-ब्रंट, प्रियंका बाला, हरमनप्रीत कौर (C), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, एस सजना, पूजा वस्त्रकार, हुमैरा काजी, शबनीम इस्माइल और सैका इशाक।
यह भी पढ़ें: जिस काम को करने में DC की मेंस टीम को लग गए सालों, महिलाओं ने लगातार हासिल की ये बड़ी उपलब्धि, देखें कैसा रहा फ्रेंचाइजी का सफर
बदलाव नहीं करना चाहेगी RCB
अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई के खिलाफ मिली जीत से RCB का खेमा काफी संंतुष्ट महसूस कर रहा होगा। मैच में एलिसे पारी ने शानदार गेंदबाजी करने के साथ-साथ बल्लेबाजी से कमाल किया था। पेरी के अलावा ऋचा घोष ने भी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। यह साफ है कि मुंबई के खिलाफ ही मिली जीत से लबालब आरसीबी अपने प्लेइंग- XI में बदलवा करना नहीं चाहेगी। सोफी डिवाइन, सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहैम, कप्तान स्मृति मंधाना की मौजूदगी में आरसीबी की टीम यहां ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। हालांकि, देखना होगा कि दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहता है।
संभावित प्लेइंग-XI: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी मोलिनक्स, एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (डब्ल्यू), जॉर्जिया वेयरहैम, दिशा कसाट, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह