• लखनऊ के ऑलराउंडर नवीन उल हक ने IPL 2023 के किस्से को याद करते हुए विराट कोहली और मोहम्मद सिराज पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं।

  • 22 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2024।

नवीन उल हक ने IPL 2023 के किस्से को याद कर विराट कोहली पर लगाया बड़ा आरोप, जानिए क्या कुछ कहा
विराट कोहली और नवीन-उल-हक

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के बीच खेले गए मैच को भला कौन भुल सकता है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में एलएसजी के खिलाड़ी नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) और उस समय मेंटर रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की तीखी बहस विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ देखने को मिली थी। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कोहली बनाम नवीन, गंभीर बनाम कोहली जैसे चीजें ट्रेंड करने लगी थी। वहीं, आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले अफगानी क्रिकेटर और लखनऊ के ऑलराउंडर नवीन उल हक ने एक साल पुराने किस्से को याद करते हुए विराट कोहली और मोहम्मद सिराज पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं।

1 मई को खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 126 रन बनाने वाली आरसीबी को गेंदबाजों ने टीम को कमबैक कराते हुए लखनऊ को 108 रन पर ढेर कर दिया। मैच के दौरान जब लगभग साफ हो गया था कि आरसीबी एक आसान जीत हासिल कर लेगी, उसी समय कोहली और सिराज को नवीन के साथ जुबानी जंग में देखा गया। मामला यही खत्म होने की बजाय इसका असर आरसीबी के 18 रनों की जीत के बाद भी देखने को मिला जब हैंडशेक के दौरान कोहली और गंभीर के बीच तीखी बहस हुई।

जाल्मी टीवी को दिए इंटरव्यू में लखनऊ के ऑलराउंडर ने आरोप लगाया कि स्लेजिंग की शुरूआत कोहली और मोहम्मद सिराज की ओर से हुई। नवीन ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं 9वें या 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने गया था और तब तक हम मैच काफी हद तक हार चुके थे। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मुझे स्लेज किया जाएगा। लेकिन जब ऐसा हुआ, जैसा कि मैंने कहा, जब कोई शुरुआत करता है, तो मैं खुद को रोक नहीं सकता। खेल के बाद, हाथ मिलाने के दौरान भी चीजें जारी रहीं। स्लेजिंग दो लोगों की ओर से हुई – कोहली और मोहम्मद सिराज।”

यह भी पढ़ें: IPL 2024 शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका, टीम का अहम खिलाड़ी आधे से ज्यादा टूर्नामेंट से बाहर!

इसके साथ ही नवीन ने बताया कि लखनऊ में हुए मैच के दौरान इस घटना का सीधा संबंध बेंगलुरू में हुए मैच से था जहां उनकी टीम ने आखिरी गेंद पर मुकाबला अपने नाम किया था। क्रिकेटर ने आगे कहा, “हम बेंगलुरु में अपना मैच खेलने गए थे। यहीं से यह सब शुरू हुआ। हमने वह गेम जीता – यह बहुत करीबी था – इसलिए हमारे खिलाड़ियों में से एक (आवेश खान) ने विजयी रन बनाने के बाद खुशी में हेलमेट फेंक दिया। शायद विराट कोहली को यह पसंद नहीं आया। ”

आपको बता दें कि बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ और बेंगलुरू का सामना आईपीएल 2023 में पहली बार हुआ था। तब आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद एक विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

वर्ल्ड कप में शांत हुआ मामला

हालांकि, नवीन ने यह साफ कर दिया कि उनके और कोहली के बीच चल रहा विवाद आखिरकार भारत और अफगानिस्तान वर्ल्ड कप मैच के दौरान खत्म हो गया। इससे पहले नवीन को भारतीय क्रिकेट फैंस कोहली-कोहली के नारे लगाकर चिढ़ा रहे थे, लेकिन मामला शांत होने के बाद सारी चीजें ठीक हो गई।

नवीन ने कहा, “जब मैं लॉन्ग ऑफ पर अपनी स्थिति में वापस जा रहा था, तो विराट भाई ने कहा, ‘चलो इसे खत्म करते हैं और जो हुआ उसे भूल जाते हैं। खेल के बाद भी, उन्होंने कहा कि भीड़ अब आपको परेशान नहीं करेगी।”

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के शुरू होने में महज कुछ ही दिन रह गए हैं। दुनिया के सबसे बड़े टी-20 क्रिकेट लीग की शुरूआत 22 मार्च को आरसीबी और चेन्नई के बीच मुकाबले के साथ होगी। बताते चलें कि कोहली और नवीन अपनी पुरानी टीम आरसीबी और लखनऊ के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। जबकि गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में एलएसजी की बजाय कोलकाता नाईट राइडर्स के मेंटर के रूप में दिखेंगे।

यह भी देखें: महिला रेसलर ने युजवेंद्र चहल को कंधे पर उठाकर नचाया, स्टार गेंदबाज का हुआ बुरा हाल

टैग:

श्रेणी:: नवीन-उल-हक

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।