• 2024 आईपीएल सीजन में कई खिलाड़ी पहली बार टीम की कमान संभालेंगे।

  • आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च को होगा।

IPL 2024 की वो 5 टीमें जो नए कप्तान के साथ उतरेंगी मैदान पर, यहां देखें पूरी लिस्ट
रिषभ पंत और शुभमान गिल (फोटो: ट्विटर)

आखिरकार क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म होने की वाला है। हम बात कर रहे हैं आईपीएल (IPL 2024) की, जो 22 मार्च से खेला जाना है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। फिलहाल, दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 क्रिकेट लीग के शुरूआत होने में 10 दिन से भी कम समय बचा है। अब सवाल यह उठता है कि क्या आप जानते है पांच टीमें ऐसी हैं जिसे 2024 आईपीएल सीजन में नया खिलाड़ी  कप्तानी करता दिखेगा।

हार्दिक पंड्या

Hardik Pandya IPL
हार्दिक पंड्या (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2022 और 2023 सीजन में गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, 2024 सीजन में अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते दिखेंगे। उन्हें मुंबई ने गुजरात के साथ 15 करोड़ से ऊपर की रकम में ट्रेड किया है। पंड्या पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की जगह लेंगे। हालांकि, बताते चलें कि हार्दिक ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत मुंबई के साथ ही की थी, लेकिन 2022 आईपीएल से नई टीम गुजरात टाइंट्स की कमान संभाल रहे थे। पंड्या की कप्तानी में गुजरात ने अपने दोनों साल फाइनल खेला जिसमें एक बार ट्रॉफी पर भी कब्जा कर लिया।

शुभमन गिल

Shubhman Gill
शुभमन गिल (फोटो: ट्विटर)

हार्दिक पंड्या के वापस मुंबई इंडियंस में जाने के बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यही वजह है कि युवा ओपनर बल्लेबाज पहली बार कप्तानी के रोल में नजर आएगा। हालांकि, पंड्या की कप्तानी में गुजरात अब तक खेले दोनों आईपीएल सीजन (2022-23) में फाइनल में पहुंचा है, ऐसे में कप्तान गिल पर टीम के प्रदर्शन को ट्रैक पर बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में KKR के लिए खेलने से जेसन रॉय ने क्यों कर दिया इनकार? बल्लेबाज ने खुद बताई बड़ी वजह

ऋषभ पंत

Rishabh Pant
रिषभ पंत (फोटो: ट्विटर)

दिसंबर, 2022 में रोड एक्सीडेंट की वजह से आईपीएल 2023 से बाहर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स में बतौर कप्तान वापसी तय है। पंत की गैरमौजूदगी में पिछले आईपीएल सीजन में डेविड वार्नर ने दिल्ली की कप्तानी की थी, लेकिन टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। पंत के चोट से उबरने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग लाईनअप और मजबूत हो गई है। हालांकि, देखना दिलचस्प होगा कि कि यह युवा बल्लेबाज आईपीएल 2024 में कैसी बैटिंग करता है जो उसके टी-20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन को प्रभावित करेगा।

श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर (फोटो: ट्विटर)

चोट की वजह से आईपीएल 2023 से बाहर रहे श्रेयस अय्यर की भी इस सीजन में वापसी होने वाली है। इस बार वह कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए बतौर कप्तान खेलते हुए नजर आएंगे। हाल ही में बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में अपनी जगह न बना पाने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज के पास आईपीएल 2024 में अपने आप को साबित करने का शानदार मौका है।

पैट कमिंस

Pat Cummins
पैट कमिंस (फोटो: ट्विटर)

साल 2023 में अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप जीताने वाले तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बतौर कप्तान खेलते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि हैदराबाद ने आईपीएल ऑक्शन में कमिंस को 20.5 करोड़ की बड़ी रकम में अपनी टीम में शामिल किया था। आखिरी बार साल 2016 में आईपीएल खिताब जीती हैदराबाद को खिताब दिलाने की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर रहने वाली है।

यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, शुरूआती मैचों से यह स्टार बल्लेबाज हुआ बाहर

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।