भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी से दुनिया की सभी क्रिकेट टीमें परीचित है। चाहे भारत हो या फिर विदेशी धरती, इस तेज गेंदबाज ने अपनी कामयाबी के हर जगह झंडे गाड़े हैं। हालांकि, बुमराह के बार में बहुत कम लोगों को पता होगा कि जो आज के दौर में प्रमुख तेज गेंदबाज है, एक समय उसे मुंबई इंडियंस ने टीम से बाहर करना का मन बना लिया था। इस बात का खुलासा पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने किया है।
दरअसल, मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने जियो सिनेमा पर एक बड़ा खुलासा कर दिया। क्रिकेटर के अनुसार, साल 2015 आईपीएल सीजन में बुमराह के खराब प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई की फ्रेंचाइजी ने गेंदबाज को ऑक्शन से पहले टीम से रिलीज करने का मन बना लिया था।
गौरतलब है कि साल 2013 में मुंबई की तरफ से आईपीएल डेब्यू करने वाले बुमराह ने अपने पहले मैच में RCB के खिलाफ तीन विकेट झटके। हालांकि, पूरे सीजन में वह केवल दो मैच खेलें। आईपीएल 2014 में तेज गेंदबाज को 11 मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन वह महज 5 विकेट ही चटका सके जबकि साल 2015 में खेले 4 मैचों में उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 के लिए MI की बेस्ट प्लेइंग XI, जो तोड़ सकती है CSK के सबसे ज्यादा ट्रॉफी का रिकॉर्ड
रोहित ने बचा लिया करियर
हालांकि, साल 2015 में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज को पहले ही परख लिया था और उन्हें टीम से बाहर होने से बचा लिया। इसका फायदा टीम को साल 2016 से मिलने लगा जब बुमराह ने कुल खेले 14 मैचों में 15 विकेट झटक लिए और सभी आलोचकों को करारा जवाब दे दिया। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत तेज गेंदबाज को भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया और वह आज दुनिया के टॉप तेज गेंदबाजों में जाने जाते है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पार्थिव ने जियो सिनेमा को बताया, “आईपीएल 2015 में, जब जसप्रीत बुमराह MI में नए थे और उनका प्रदर्शन ऐसा था कि टीम उन्हें सीजन के बीच में छोड़ना चाहती थी। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी क्षमता पर विश्वास किया और उन्हें रखने का फैसला किया और अगले आईपीएल सीजन से हमने देखा परिणाम। “
बुमराह ने किया शानदार प्रदर्शन
भले ही अपने शुरूआती आईपीएल सीजन में बुमराह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन साल 2016 से तेज गेंदबाज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। साल 2015 के बाद से बुमराह ने मुंबई के लिए खेलते हुए 103 मैचों में 134 विकेट झटके हैं, जो किसी भी गेंदबाज के लिए इस तरह की कंसिस्टेंसी बनाए रखना काफी मुश्किल काम है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि जब से बुमराह ने आईपीएल खेलना शुरू किया तभी से वह मुंबई इंडियंस के साथ है। शानदार प्रदर्शन की बदौलत हर आईपीएल ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन कर लेती है।