इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में टेस्ट खेलने के साथ ही भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। दरअसल, स्टार गेंदबाज धर्मशाला में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे जो किसी भी क्रिकेटर के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस खास मुकाम को हासिल करने वाले वह 14वें भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। ऐसे में यह सवाल भी उठता है कि आखिरी किन भारतीय खिलाड़ियों को अपना 100वां टेस्ट खेलने का अवसर इंग्लैंड के खिलाफ मिला है। इस लिस्ट में एक- दो नहीं बल्कि पांच खिलाड़ी शामिल हैं। आईए नजर डालते है।
1) सचिन तेंदुलकर
इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर आता है क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का। भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल करने वाले सचिन ने अपना 100वां टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस उपलब्धि को तेंदुलकर ने सितंबर 2, 2002 में लंदन के ओवल मैदान में हासिल किया। ड्रॉ हुए मैच में मास्टर ब्लास्टर ने 54 रन की पारी खेली।
2) राहुल द्रविड
भारतीय टीम के वॉल कहे जाने राहुल द्रविड ने भी अपना 100वां टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। 18 मार्च, 2006 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में द्रविड ने अपनी ही कप्तानी में यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। हालांकि, 100वां टेस्ट मैच उनके लिए यादगार नहीं बन पाया क्योंकि भारत को 212 रन से बड़ी हार झेलनी पड़ी थी।
3) वीरेंद्र सहवाग
भारतीय टीम के विष्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी इंग्लैंड के खिलाफ ही अपना 100वां टेस्ट मैच खेल चुके हैं। हालांकि, मुंबई में 23 नवंबर, 2012 कोइंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में सहवाग दो पारियों को मिलाकर महज 39 रन ही जोड़ सकें। स्टार ओपनर के लिए भी यह खास मौका कुछ अच्छा नहीं गुजरा क्योंकि मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से बड़ी हार झेलनी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने लंबी दौड़ लगाकर लपका अद्भुत कैच, जश्न में डूबी टीम इंडिया का वीडियो आया सामने
4) ईशांत शर्मा
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को भी अपने करियर का 100वां टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के ही खिलाफ खेलने को मिला। 24 फरवरी, 2021 को अहमदाबाद में तेज गेंदबाज ने 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि कर ली। इससे पहले कपिल देव ही एकमात्र तेज गेंदबाज रह चुके हैं जिन्होंने भारत के लिए 100 या इससे ज्यादा टेस्ट मैच खेला है। बहरहाल, शर्मा के लिए यह टेस्ट मैच यादगार बन गया क्योंकि टीम इंडिया ने मेहमान इंग्लैंड को बुरी तरह 10 विकेट से रौंद दिया था।
5) आर अश्विन
इंग्लैंड के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आखिरी नंबर पर आते हैं। 7 मार्च, 2024 को धर्मशाला टेस्ट का हिस्सा होते ही वह बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेते हैं।
हालांकि, आपको बता दें कि इन पांच भारतीय खिलाड़ियों के अलावा और 8 ऐसे भी प्लेयर भी जिन्होंने भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच का रिकॉर्ड बनाया है। उनमें वीवीएस लक्ष्मण (134), अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावस्कर (125), दिलीप वेंगसरकर (116), सौरव गांगुली (113), विराट कोहली (113), हरभजन सिंह (103) और चेतेश्वर पुजारा (103) शामिल हैं।