रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आईपीएल इतिहास की उन टीमों में शामिल है जिसे आईपीएल में सफलता हाथ नहीं लगी। इस वजह से टीम ने कई बार अपने कप्तान बदले हैं। हालांकि, अब तक खेले सभी आईपीएल सीजनों की बात करें तो यह टीम तीन बार फाइनल खेल चुकी है। आईए जानते है कि ऐसे कितने खिलाड़ी है जिन्होंने आरसीबी की कमान कभी न कभी संभाली है।
राहुल द्रविड़
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आते हैं राहुल द्रविड़। स्टार बल्लेबाज ने आईपीएल के शुरूआती सीजन 2008 में आरसीबी की कप्तानी की है। हालांकि, द्रविड की अगुवाई में यह टीम कुछ खेले 14 मैचों में 4 में जीत हासिल कर सकी।
केविन पीटरसन
बहुत कम लोगों को पता होगा कि इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भी साल 2009 में आरसीबी की कमान संभाली है। हालांकि, पीटरसन ने महज 6 मैचों के बाद ही कप्तानी करने से हाथ खड़े कर लिए।
अनिल कुंबले
आईपीएल 2009 में पीटरसन के अचानक कप्तानी पद से इस्तीफे के बाद अनिल कुंबले को जिम्मेदारी सौंपी गई। कुंबले ने कप्तान के तौर पर अपने पहले सीजन में ही बेंगलुरू को फाइनल तक पहुंचा दिया। हालांकि, खिताबी मुकाबले में टीम को डेक्कन चार्जस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2010 सीजन में भी दिग्गज स्पिनर ने बेंगलुरू की कमान संभाली।
यह भी पढे़ें: प्रवीण कुमार ने खुलेआम हार्दिक पंड्या को लगाई लताड़, बोले- ‘वो क्या चांद से उतर कर आया है?’
डेनियल विटोरी
आरसीबी ने आईपीएल 2011 में न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर डेनियल विटोरी को कप्तानी का जिम्मा सौंपा और इसका फायदा टीम को मिला। विटोरी की कप्तानी में आरसीबी दूसरी बार फाइनल में पहुंची, लेकिन इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स ने बाजी मार ली। 2011 में टीम की दमदार प्रदर्शन की बदौलत विटोरी ने 2012 में भी कप्तानी की।
विराट कोहली
भारत के 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के बाद उभरते स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को बेंगलुरू फ्रेंचाइजी ने साल 2013 में कप्तानी का जिम्मा सौंपा। उसके बाद से 2021 तक उन्होंने टीम की कमान संभाली। कोहली की कप्तानी में आरसीबी साल 2016 में आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाई। आईपीएल 2021 के खत्म होने के बाद स्टार बल्लेबाज ने आखिरकार कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया।
फाफ डु प्लेसिस
विराट के कप्तानी से हटने के बाद फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी ने आईपीएल 2022 के लिए कप्तान घोषित किया। तब से डुप्लेसिस ही बेंगलुरू की कमान संभाली रहे हैं।